Phones Under 25000: iQOO से लेकर OnePlus तक इन स्मार्टफोन्स का नहीं कोई तोड़, कम बजट में ताबड़तोड़ फीचर्स

Phones Under 25000: iQOO से लेकर OnePlus तक इन स्मार्टफोन्स का नहीं कोई तोड़, कम बजट में ताबड़तोड़ फीचर्स
HIGHLIGHTS

यहाँ हमने 25000 के अंदर आने वाले कुछ स्मार्टफोन ऑप्शन्स को लिस्ट किया है जो भारत में अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Neo 7 5G स्मार्टफोन डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी एक खासियत यह है कि यह केवल 10 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।

OnePlus Nord CE 3 को 6.7-इंच फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

25000 रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स बेशुमार लाभ ऑफर करते हैं जो उन्हें ऐसे यूजर्स के लिए आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं जो किफायती और क्वालिटी दोनों तलाश रहे हैं। बजट-फ्रेंडली होने के बावजूद भी ये डिवाइसेज़ ढेरों शानदार और उपयोगी फीचर्स के साथ आते हैं जो कई बार अपने हाई-एंड प्रतिस्पर्धियों को भी मात दे देते हैं।

यहाँ हमने 25000 के अंदर आने वाले कुछ स्मार्टफोन ऑप्शन्स को लिस्ट किया है जो भारत में अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ये सभी ऑप्शन्स ओप्पो, वीवो, रियलमी, वनप्लस आदि जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स की ओर से हैं जो स्लीक डिजाइन, अडवांस कैमरा और तगड़ी परफॉरमेंस आदि ऑफर करते हैं। 

1. iQOO Neo 7 5G

Neo 7 5G स्मार्टफोन डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी एक खासियत यह है कि यह केवल 10 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट पैनल और अडवांस कैमरा सिस्टम भी ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: iQOO 12 Vs iQOO 11: धमाल मचाने आया लेटेस्ट गेमिंग फोन, पिछले फोन से कितना है अलग, जानें हर छोटा अंतर

2. Vivo Y200 5G

वीवो का यह डिवाइस आकर्षक फीचर्स लेकर आता है। यह बजट ग्रहकों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें आपको 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 64MP OIS कैमरा सिस्टम और 4800mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। 

3. Realme Narzo 60

अगला स्मार्टफोन Narzo 60 5G परफॉरमेंस के लिए डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.43-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट, 64MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और उसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।  

4. iQOO Z7 Pro 5G

आइकू के इस डिवाइस में 6.78-इंच एमोलेड स्क्रीन और परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है। यह हैंडसेट 4600mAh बैटरी के साथ आता है जो 66W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इमेजिंग के लिए इसमें 64MP OIS ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया है। 

यह भी पढ़ें: Poco C65 Launch: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला नया बजट फोन भारत में लॉन्च, कीमत बस इतनी सी

5. OnePlus Nord CE 3 5G

OnePlus Nord CE 3 को 6.7-इंच फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। 

6. iQOO Z7 5G

iQOO Z7 5G में यूजर्स को मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर और 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी शामिल है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इसके कैमरा सेटअप में 64MP OIS सेंसर शामिल है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। 

7. Samsung Galaxy A32

अब बात करें सैमसंग के A32 की तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें एक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका साइज़ 6.4-इंच है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 8GB की रैम क्षमता दी गई है। 

8. Poco F5 5G

Poco F5 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। इसमें 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि यह 45 मिनट में 1-100%  तक चार्ज हो जाती है। कैमरा डिपार्टमेंट में 64MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp डेटा को Android से iPhone पर या iPhone से Android पर कैसे ट्रांसफर करें? ये रहा सबसे आसान तरीका

9. Realme Narzo 60 Pro

रियलमी का यह फ्लैगशिप मॉडल 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 100MP OIS प्रो लाइट कैमरा, डायमेंसिटी 7050 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12GB फिजिकल रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी शामिल है। 

10. Oppo F23 5G

आखिरी स्मार्टफोन ओप्पो का है जो 6.7-इंच LCD स्क्रीन ऑफर करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13 OS के साथ आता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo