अपकमिंग Sale Events से पहले ही सस्ते हो गए Samsung के 4 बजट फोन्स, देखें New Price | Tech News
Samsung Galaxy M13, F13, F04 और M04 की भारतीय कीमतों को घटा दिया गया है।
Galaxy M13 और Galaxy F13 के शुरुआती वेरिएंट्स को भारत में 11,999 रुपए में पेश किया गया था।
Galaxy M04 और Galaxy F04 दोनों 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy M13, Samsung Galaxy F13, Samsung Galaxy F04 और Samsung Galaxy M04 की भारतीय कीमतों को घटा दिया गया है। ये सभी स्मार्टफोन्स नए प्राइस ड्रॉप के साथ बजट सेगमेंट में आते हैं और अब थोड़े और किफायती हैं। इन फोन्स की कीमतों में कटौती फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों की फेस्टिवल सेल से ठीक पहले की गई है। आइए इनकी नई कीमतें जानते हैं और साथ ही स्पेसिफिकेशन्स पर भी एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy M04 और F04 क्रमश: 8,499 रुपए और 7,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए थे। वहीं Galaxy M13 और F13 के शुरुआती वेरिएंट्स को भारत में 11,999 रुपए में पेश किया गया था। अब प्राइस कट के बाद Galaxy M04 और F04 केवल 6,499 रुपए में उपलब्ध होंगे, जबकि Galaxy M13 और F13 को अब 9,199 रुपए में खरीदा जा सकता है। M04 और M13 नई कीमत में सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध हैं, जबकि F04 और F13 को फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News
Samsung Galaxy M13, F13: Specifications
ये स्मार्टफोन्स 6.6-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 1080 x 2408 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, पतले बेजल्स और सेल्फ़ी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच ऑफर करते हैं। दोनों डिवाइसेज़ Exynos 850 प्रोसेसर से लैस हैं। ये 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में ये स्मार्टफोन्स OneUI कस्टम स्किन पर चलते हैं। इसके अलावा फोन्स के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेंसर्स शामिल हैं जिनमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ शूटर मिलता है। साथ ही फ्रन्ट पर 8MP सेल्फ़ी शूटर दिया गया है। ये हैंडसेट्स 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News
Galaxy M04, F04: Specifications
Galaxy M04 और F04 दोनों 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 1600 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, पतले बेजल्स और वॉटरड्रॉप नॉच ऑफर करती है। दोनों स्मार्टफोन्स मीडियाटेक हीलिओ P35 चिपसेट से लैस हैं जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ पेयर किया गया है। इनमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रही है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये डिवाइसेज़ भी OneUI सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। फोन्स में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फ़ी लेने के लिए आगे की तरफ 5MP सेंसर मिल रहा है। ये स्मार्टफोन्स 5000mAh बैटरी ऑफर करते हैं जिनके साथ 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile