सैमसंग का के नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट पर आया नज़र

Updated on 06-Feb-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है.

सैमसंग का एक नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन लीक हुआ है. इस फ़ोन का मॉडल नंबर SM-G615F है. यह नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग की गैलेक्सी ऑन सीरीज के तहत पेश हो सकता है. बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXबेंच और गीकबेंच की लिस्टिंग में इस फ़ोन के कई स्पेक्स और फीचर्स भी सामने आये हैं.

GFX बेंच की लिस्टिंग के अनुसार, SM-G615F में 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले मीडियाटेक MT6757 प्रोसेसर के साथ मौजूद होगा. इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.3GHz है. यह माली-T880 MP2 GPU, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा मौजूद होगा. इसके अलावा यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा से भी लैस होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिंगल सिम सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे.

वैसे अगर बात की जाये गीकबेंच लिस्टिंग की तो इसमें फ़ोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 840 का स्कोर मिला है, वहीँ मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 3426 का स्कोर प्राप्त हुआ है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Connect On :