पिक्चर्स और वीडियो में दिखा Samsung के स्मार्ट फ्लिप-फोन का नया लीक
इस फ्लिप-फोन में 4.2-इंच की 1080p सुपर AMOLED दो स्क्रीन मौजूद होगी. यह डिवाइस 4GB या 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 821AB चिपसेट या स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा.
Samsung का अगला एंड्राइड-पॉवर्ड फ्लिप फोन W2018 एक बार फिर से लीक में देख गया है, और इस बार इस फोन को वीडियो में भी देखा गया है.
इस फ्लिप-फोन में 4.2-इंच की 1080p सुपर AMOLED दो स्क्रीन मौजूद होगी. यह डिवाइस 4GB या 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 821AB चिपसेट या स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा.
W2017 स्मार्टफोन की तरह यह फोन खासतौर से चीन के लिए उपलब्ध हो सकता है. इस फोन को जल्द ही 1 दिसम्बर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जा सकता है, जहाँ इसकी कीमत का पता चलेगा.
Samsung W2017 फ्लिप मेटल यूनीबॉडी के साथ 4.2-इंच की FHD 1920×1080 पिक्सेल की सुपर AMOLED इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था. इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप अगर बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.