6GB रैम और डुअल रियर कैमरा से लैस होगा Samsung SM-G8850
इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की QHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद होगी, लेकिन इस डिवाइस में मौजूद रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर S9 और S9 Plus से अलग होगा।
पिछले हफ्ते SM-G8750 मॉडल नंबर के साथ Samsung Galaxy S9 Mini स्मार्टफोन की डिटेल्स सामने आई थीं। बेंचमार्क लिस्ट से खुलासा हुआ था कि यह स्मार्टफोन 660, 4GB रैम और एंड्राइड 8.0 (ओरियो) से लैस होगा और अब इस डिवाइस को मॉडल नंबर SM-G8850 के साथ चीन की वेबसाइट TENAA द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।
यह चीन के बाज़ार के लिए S9 Mini का दूसरा वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की QHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद होगी, लेकिन इस डिवाइस में मौजूद रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर S9 और S9 Plus से अलग होगा।
Samsung Galaxy S9 Mini डिवाइस में एक्सिनोस 9 सीरीज़ का 9810 SoC मौजूद होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz होगी। अभी इसके स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी से लैस होगा और यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। Paytm मॉल पर इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
इस डिवाइस में 4GB / 6GB LPDDR4x रैम मौजूद होगी और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। यह डिवाइस 12MP और 12MP के रियर कैमरा से लैस होगा तथा सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, ब्लूटूथ 5 (LE 2Mbps तक), GPS, GLONASS, USB 3.1, NFC, MST सपोर्ट करेगा। Samsung SM-G8850 ब्लैक और ब्लू कलर के विकल्प में मौजूद होगा। इस फोन को कुछ समय में आधिकारिक तौर पर पेश करने की उम्मीद है।