Samsung Galaxy S25 Series फोन चलाने के लिए देना होगा हर महीने चार्ज? कंपनी लॉन्च कर सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान
Samsung Galaxy Unpacked Event 22 जनवरी को होने वाला है. इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S25 Series स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ कंपनी कई जरूरी घोषणा कर सकती है. इस बीच एक ऐसी खबर निकल कर आई है जो कई फैन्स को नाराज कर सकती है.
नई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S Series के यूजर्स के लिए कंपनी ने AI सब्सक्रिप्शन की घोषणा कर सकती है. यानी कंपनी AI सब्सक्रिप्शन वाला प्लान अपने S Series स्मार्टफोन के लिए लॉन्च कर सकती है. इसकी वजह से खरीदारों को Galaxy AI फीचर्स के लिए पेमेंट करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Series के लॉन्च के साथ, कंपनी ने हाईलाइट किया कि Galaxy AI फीचर्स 2025 के अंत तक फ्री होंगे. यानी कंपनी इसके बाद इस फीचर के इस्तेमाल के लिए चार्ज लेगी. हालांकि, फिलहाल अभी तक कोई सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
Samsung AI सब्सक्रिप्शन प्लान
अगर आप Galaxy AI फीचर्स के लिए पेमेंट लिए जाने को लेकर अभी चिंतित है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको इस साल के अंत तक इसको लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. Samsung ने AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पेड वर्जन के लिए कोई प्लान प्रोवाइड नहीं किया है.
9To5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Electronics के वाइस चेयरपर्सन हान जोंग-ही ने एक स्टेटमेंट दिया “हम अगले महीने से Galaxy स्मार्टफोन्स पर सब्सक्रिप्शन सर्विस लागू करेंगे.” हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि यह किस तरह का सब्सक्रिप्शन होगा. हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung अपने AI सब्सक्रिप्शन क्लब को स्मार्टफोन के लिए पेश कर सकता है. यह फिलहाल कोरिया और यूएस में कंपनी के स्मार्ट होम एप्लायंसेज के लिए चल रहा है.
क्या है AI सब्सक्रिप्शन क्लब?
अब आपके मन में सवाल होगा कि AI सब्सक्रिप्शन क्लब क्या है? कोरिया में सैमसंग यूजर्स से मंथली बेसिस पर चार्ज करता है. इससे वे TV, रेफ्रिजरेटर , वाशिंग मशीन और दूसरे होम एप्लायंसेज के स्मार्ट वर्जन का एक्सपीरियंस कर पाते हैं. यह वैसा ही जैसे हम कोई प्रोडक्ट को पूरी कीमत पर ना खरीदकर अपने इस्तेमाल के लिए रेंट पर लेते हैं.
इस तरह Samsung मंथली सब्सक्रिप्शन शुरू करके अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की एक्सेसिबिलिटी को बढ़ाता है. इस वजह से AI के पेड सब्सक्रिप्शन होने के बारे में लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. Samsung ने Galaxy फोन के लिए इन सब्सक्रिप्शन सर्विस को एक्सपेंड करने की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार, इसे फरवरी 2025 में अनाउंस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile