Samsung ने मई महीने के लिए एंड्राइड सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है। Galaxy J2 Pro (2018) कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस है जिसे लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हुआ है । अभी यह अपडेट बंग्लादेश के डिवाइसेज को मिलना शुरू हुआ है।
अभी इस अपडेट में आने वाले किसी बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह एक ओवर दा एयर रोल आउट है तो सभी डिवाइसेज तक पहुँचने में थोड़ा समय ले सकता है। Samsung Galaxy J2 Pro में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। Samsung Galaxy J2 Pro में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो कि एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन QHD है।
इसमें 1.5GB की रैम मौजूद है और यह डिवाइस 1.4GHz वाले प्रोसेसर से लैस है। इस फ़ोन में दो माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट उपलब्ध हैं।ऑप्टिक्स की बात करें तो इस फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा मौजूद है, जिसके साथ LED फ़्लैश भी दी गई है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। इसमें 2,600 mAh की बैटरी भी दी गई है।