सैमसंग गैलेक्सी S5 के लिए मार्शमैलो का अपडेट शुरू

सैमसंग गैलेक्सी S5 के लिए मार्शमैलो का अपडेट शुरू
HIGHLIGHTS

इस अपडेट में फर्मवेयर वर्जन G900IDVU1ANE1 शामिल है, साथ ही यह मार्शमैलो के साथ आने वाले सभी फीचर्स से लैस है.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S5 के लिए एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 का अपडेट जारी कर दिया है. सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट में फर्मवेयर वर्जन G900IDVU1ANE1 शामिल है, साथ ही यह मार्शमैलो के साथ आने वाले सभी फीचर्स से लैस है. उम्मीद है कि सभी यूजर्स को यह नया अपडेट जल्द ही मिल जायेगा. वैसे यूजर्स खुद भी अपने फ़ोन के सेटिंग मेनू में जाकर इस नए अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं (Settings > About Device > Software Update.).

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

बता दें कि सैमसंग में साल 2014 में गैलेक्सी S5 को पेश किया था, और शुरूआती समय में यह एंड्राइड किटकैट v4.4.2 पर चलता था. यह डिवाइस 5.1-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जो IP67 सर्टिफाइड हो जिसका मतलब है कि यह वाटर रेजिस्टेंस हैं. वैसे बता दें कि इस फ़ोन के अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी S6 और S6 एज के लिए भी मार्शमैलो का अपडेट जारी करने के बारे में बताया था.

इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट के आने वाले सरफेस फ़ोन में होगा स्नेपड्रैगन 830 प्रोसेसर और 8GB की रैम?

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 हो सकता है 5.8-इंच की डिस्प्ले से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo