सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक पहला विडियो सामने आया है जिसे एक टीवी ऐड की तरह पेश किया गया है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को लेकर इसका ये एकमात्र और पहला विडियो स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से कुछ ही दिन पहले आया है इस स्मार्टफ़ोन को न्यूयॉर्क में 2 अगस्त को होने वाले सैमसंग के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है.
हालाँकि इस 30 सेकंड के विडियो में आपको सही प्रकार से फ़ोन नहीं दिख रहा है लेकिन इसके कुछ स्पेक्स से जरुर पर्दा उठा है. इसके साथ ही यह भी कन्फर्म हो गया है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर होने वाला है. हालाँकि इस विडियो में आईरिस स्कैनर भी सही प्रकार से सामने नहीं आया है.
आप इस विडियो को यहाँ देख सकते हैं:
इस स्मार्टफ़ोन को अभी हाल ही में भारतीय इम्पोर्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट जौबा पर देखा गया था, इस लिस्टिंग के अनुसार लगभग 1500 सैमसंग के फोंस जिनका मॉडल नंबर SM-N930F है को साउथ कोरिया से 19 जुलाई को इम्पोर्ट किया गया है और ये मॉडल टेस्टिंग के लिए मंगाए गए हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस लिस्टिंग के अनुसार, फ़ोन में 12MP का रियर कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी यहाँ इस लिस्टिंग में मौजूद नहीं है.
कुछ समय पहले इंटरनेट पर इस स्मार्टफ़ोन की एक इमेज लीक हुई थी, और इस इमेज में इस स्मार्टफ़ोन के बहुत से रंगों को दिखाया गया था, साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के साथ एक S-pen भी होगा जो फ़ोन के रंग के जैसा ही होने वाला है, इस इमेज में भी ऐसा ही दिखाया गया था.
फ़ोन में 5.7-इंच की QHD 2560×1440 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज और एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी होने वाला है. फ़ोन में 3600mAh क्षमता की बैटरी भी आपको मिलने वाली है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप