सैमसंग का 90 हजार वाला फोन अब सिर्फ 40 हजार में! यहाँ से खरीदें

सैमसंग का 90 हजार वाला फोन अब सिर्फ 40 हजार में! यहाँ से खरीदें
HIGHLIGHTS

Samsung के फोन पर मिल रहा 50000 रुपये का तोडू डिस्काउंट।

Samsung Galaxy S23 इतना सस्ता पहली बार।

Samsung Galaxy S23 को इस समय Flipkart पर सस्ते में खरीद जा सकता है।

हम जानते है कि Flipkart पर Festive Sale खत्म हो चुकी है, लेकिन एक अन्य सेल Flipkart Big Bachat Days की शुरूआत हो चुकी है। यह सेल 7 नवंबर से 11 नवंबर के बीच Flipkart पर आयोजित की जा रही है। इस सेल में आप Samsung Galaxy S23 को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि, सेल में आपको No-Cost EMI के बेहतरीन ऑप्शन के साथ साथ जबरदस्त Exchange Offer भी मिल रहे हैं। आइए जानते है कि आप कैसे Samsung Galaxy S23 को इतना सस्ता खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 मिल रहा बेहद सस्ता

Samsung के इस फोन की लिस्टिंग प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन Flipkart पर इस समय 89,999 रुपये के स्थान पर 39,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इसका मतलब है कि फोन के पुराने लिस्टिंग प्राइस और अभी के लिस्टिंग प्राइस में लगभग लगभग 50000 रुपये की कटौती देखी जा सकती है। यानि यह फोन आपको इस समय Flipkart पर 50000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 को खरीद लें केवल Rs 2,549 में, मिलती हैं छोटी-बड़ी दो स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy S23 पर बेहतरीन बैंक ऑफर

हालांकि, हम देख चुके है कि फोन पर लगभग 55% का डिस्काउंट मिल रहा है, यानि आधे से भी ज्यादा लेकिन इसके बाद भी यह फोन अगर आप बेहद ही कम प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आप इस फोन पर 5% के अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ ले सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन को 39,999 रुपये से भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। यहाँ हम फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल के डील प्राइस की बात कर रहे हैं।

Samsung Galaxy S23 पर शानदार एक्सचेंज ऑफर

अब आप चाहते हैं कि आप Samsung Galaxy S23 को इतने कम दाम में खरीद लें और कुछ और पैसे की बचत कर लें तो आप अपने वर्तमान फोन को एक्सचेंज करके अच्छे खासे एक्सचेंज ऑफर को भी प्राप्त कर सकते हैं। आसल में इस समय Flipkart पर यह फोन लगभग लगभग 23,400 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होने के चलते आप उसे एक्सचेंज करते हैं और आपको इतना ही डिस्काउंट मिल जाता है तो आप Samsung Galaxy S23 को 39,999 या इससे कुछ कम प्राइस नहीं, बल्कि केवल 16,599 रुपये की कीमत में ही घर ले सकते हैं।

ऐसा भी देखने में आया है कि अक्सर पुराने फोन की कंडीशन अच्छी न होने के चलते, यानि Flipkart के दिशा-निर्देशों के अनुसार न होने के कारण फोन को फुल एक्सचेंज बोनस नहीं मिलता है, लेकिन मानकर चलिए कि कम से कम अगर आपके 10000 रुपये भी कम हो जाते हैं तो आप फोन को केवल 29,999 रुपये और बैंक ऑफर अलग से के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप बेहतरीन No Cost EMI का भी लाभ ले सकते हैं।

कैसी है Samsung Galaxy S23 पर मिल रही डील?

आपको बता देते है कि बेशक यह फोन कुछ समय पुराना हो सकता है लेकिन अभी भी इस फोन का महत्त्व कम नहीं हुआ है। आज भी इस फोन को आप खरीदकर अपने स्टेटस में चार चाँद लेगा सकते हैं। यह फोन कुछ सबसे बेहतरीन और दमदार स्पेक्स के साथ आता है। आइए अब इसके स्पेक्स देखते हैं, लेकिन इसके पहले मैं आपसे यही कहूँगा कि इस प्राइस में आपको Flipkart Sale में फोन को खरीद लेना चाहिए।

Samsung Galaxy S23 स्पेक्स और फीचर

सैमसंग के इस फोन में एक 6.1-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो आज भी मोबाइल फोन्स के अंदर एक प्रोसेसर के तौर पर देखा जाता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल (वर्तमान सेल मॉडल) मिलता है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP+10MP+12MP का कैमरा सेन्सर हैं। इसके अलावा फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन में एक 3900mAh की बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Airtel-BSNL को पछाड़ने वाला Mukesh Ambani की Jio का सुपर प्लान

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo