digit zero1 awards

सैमसंग पेटेंट में गैलेक्सी स्मार्टफोन दिखा 180 डिग्री कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ

सैमसंग पेटेंट में गैलेक्सी स्मार्टफोन दिखा 180 डिग्री कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ
HIGHLIGHTS

पेटेंट में यह स्मार्टफोन राउंडेड एजेस के साथ दिखाई देता है. पेटेंट एप्लीकेशन के अनुसार, नया डिज़ाइन डिवाइस ग्रिप को इम्प्रूव करने में मदद करेगा.

सैमसंग अपने स्मार्टफोन किटी में बहुत कुछ कर रहा है या वेब पर बहुत से लीक्स और अफवाहें आती दिख रही हैं. यह लेटेस्ट खुलासा Sutch टेक वेबसाइट LetsGoDigital द्वारा आए पेटेंट से हुआ है.

यह पेटेंट सैमसंग द्वारा WIPO (वर्ल्ड इंटरनेशनल प्रॉपर्टी ऑफिस) डाटाबेस पर पब्लिश किया गया था. इस पेटेंट में नया गैलेक्सी स्मार्टफोन 180 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दिखाई देता है. सैमसंग, एप्पल जैसे कंपनियाँ कई ऐसे पेटेंट बिना किसी पुष्टि के भी फाइल करती हैं. इस पेटेंट की अलग बात यह है कि इसमें सैमसंग का नया स्मार्टफोन 180 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दिखाई देता है जो कि यह दर्शाता है कि कोरियन टेक कंपनी वास्तव में यह डिवाइस बाज़ार में लाएगा. 

 

Samsung 180 degree rounded edge patent image courtesy LetsGoDigital

 

सैमसंग अपने 2018 के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ Galaxy S9 और S9 Plus को हमेशा के मुकाबले जल्द पेश कर सकता है. Galaxy S9 और S9+ स्मार्टफोंस CES 2018 के दौरान रहस्यमई फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy  X के साथ लॉन्च हो सकते हैं. 

Main Image courtesy: LetsGoDigital

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo