यह 'स्टार' सीरीज कंपनी की प्रो, प्राइम, मैक्स, ऐस और NXT सब-सीरीज के साथ शामिल होगा.
बाज़ार में सैमसंग के स्मार्टफोंस मुख्यता तीन सेगमेंट में उपलब्ध हैं,- सैमसंग की 'S' सीरीज के तहत फ्लैगशिप डिवाइसेस मिलते हैं, 'A' सीरीज के तहत अपर-मिडरेंज फोंस मिलते हैं, वहीँ 'J' सीरीज कंपनी की लोअर-मिड रेंज सेगमेंट है.
अब सैमसंग की लोअर-मिड रेंज के बारे में एक नई जानकारी सामने आई थी. दरअसल अब US पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस के जरिये सैमसंग 'J' सीरीज के बारे में नई जानकारी सामने आई है. अब सैमसंग की इस सीरीज और बड़ी होने जा रही है. अब कंपनी ने मोनिकर्स Galaxy J3 Star और Galaxy J7 Star को ट्रेडमार्क किया है.
यह 'स्टार' सीरीज कंपनी की प्रो, प्राइम, मैक्स, ऐस और NXT सब-सीरीज के साथ शामिल होगा. फ़िलहाल इन दोनों फोंस को कंपनी ने अभी पेश नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह दोनों जल्द ही बाज़ार में पेश हो सकते हैं.