Samsung कुछ स्मार्टफोंस पर दे रहा है वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर
यह ऑफर Rs 9,000 की कीमत से ज़्यादा के डिवाइसेज़ के लिए है, जो कि 21 सितम्बर से 21 अक्टूबर के बीच खरीदे जाएँगें और इसके लिए आपको Rs. 990 खर्च करने होंगें. हालाँकि, यह ऑफर डिवाइस एक्टिवेशन के बाद एक साल के लिए वैध है और इसे इसका फायदा एक बार उठाया जा सकता है.
Samsung ने अपने स्मार्टफोन बायर्स के लिए एक नए ऑफर की घोषणा की है. “नेवर माइंड” ऑफर के अंतर्गत एक साल के अन्दर यूज़र्स रिपेयर के दौरान वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं, इसके लिए यूज़र्स को Rs 990 खर्च करने होंगें. हालाँकि, यह ऑफर केवल उन डिवाइसेज़ के लिए है जिनकी कीमत Rs 9,000 से ज़्यादा है और जिन्हें 21 सितम्बर से 21 अक्टूबर के के बीच खरीदा गया हो.
यह ऑफर Samsung Galaxy J सीरीज़, Galaxy A सीरीज़, Galaxy C सीरीज़, Galaxy On सीरीज़ और कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के लिए है, इस लिस्ट में Galaxy S और Galaxy Note भी शामिल हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Samsung के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
Samsung India के मोबाइल बिसनेस, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Asim Warsi ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को नए और अच्छे प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रदान करना चाहते हैं. हम अपने “नेवर माइंड” ऑफर से लोगों के प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं. Samsung हमेशा से ग्राहकों को नए फीचर्स प्रदान करने में यकीन करता है और यह लेटेस्ट ऑफर Samsung की इस बात की गवाही देता है.”
Samsung ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप Galaxy Note 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था. इस डिवाइस में 6.3 इंच की क्वैड HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस कंपनी के एक्सिनोस 8895 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है, इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Galaxy Note 8 कंपनी का पहला डिवाइस है जो डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस डिवाइस में 12MP का डुअल कैमरा दिया गया है जिसका एक लेंस वाइड एंगल और दूसरा टेलीफोटो लेंस है. इसके फ्रंट पर 8MP का शूटर मौजूद है जो f/1.7 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ आता है.
4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस