Samsung ने अपना Notebook 9 Pro फ्लेक्सिबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में S Pen एंबेडेड है. इस डिवाइस को कंप्यूटेक्स 2017 इवेंट में लॉन्च किया गया था.
इससे पहले S Pen Stylus सिर्फ टैबलेट और फैबलेट में ही एक्सक्लूसिव था. Samsung के इस लैपटॉप में 13.3 इंच और 15 इंच डिस्प्ले वेरिएंट उपलब्ध हैं. Notebook 9 Pro में 360 डिग्री हिंज मौजूद है.
इस लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को इसी साल सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह डिवाइस विंडोज 10 पर रन करता है. इस डिवाइस में Intel Core i7 प्रोसेसर मौजूद है.
इस लैपटॉप में Intel HD Graphics 620 chip मौजूद है. इस लैपटॉप के 13.3 इंच मॉडल में 8GB DDR4 रैम मौजूद है. जबकि 15 इंच वेरिएंट में 16GB रैम मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में दो USB 3.0 पोर्ट , एक USB टाइप – C पोर्ट मौजूद है.