सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी नोट 5
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप फैबलेट नोट 5. इसके 32GB वैरिएंट्स की कीमत Rs. 53,900 है जबकि 64GB की कीमत Rs. 59,900 तय की गई है.
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फैबलेट नोट 5 के अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के कुछ ही सप्ताह के बाद इसे भारत में लॉन्च किया है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको 20 सितम्बर से दो वैरिएंट्स में मिलना शुरू हो जाएगा- यह आपको 32GB और 64GB स्टोरेज में मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भारत में क्रमश: Rs. 53,900 और Rs. 59,900 रखी है. साथ ही यह आपको कई रंगों में जैसे- ब्लैक सफायर, गोल्ड प्लैटिनम और सिल्वर प्लैटिनम में मिलेगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफ़िकेशन पर चर्चा करें, तो स्मार्टफ़ोन में गैलेक्सी S6 की तरह ही एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम मिल रही है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा मिल रहा है साथ ही आपको 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है जिसके माध्यम से आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. जैसे कि पिछले साल लॉन्च हुए Note 4 में हमने देखा था, गैलेक्सी note 5 में भी आपको 5.7-इंच की QHD SAMOLED डिस्प्ले मिल रही है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में लगे मटेरियल को बदल दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में भी गैलेक्सी S6 की ही तरह ग्लास बैक दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में दिया गया ग्लास कर्व्ड है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ सैमसंग के टचविज UI पर चलता है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. यह एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है. बता दें कि फ़ोन दोनों ही वायरलेस और क्विक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है. इसके अलावा अगर इसकी बैटरी पर और चर्चा करें तो सैमसंग का कहना है कि यह S6 और S6 एज से जल्दी चार्ज हो जाता है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 4G को भी सपोर्ट करता है.
सैमसंग ने इस बार अपने S पेन में भी बदलाव किये हैं. जिसके द्वारा यूजर्स बहुत से ऐप्स को ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा, इस बार आप S-पेन का इस्तेमाल डिस्प्ले पर लिखने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. और यह आप तब भी कर सकते हैं जब आपको डिस्प्ले ऑफ हो. इसके साथ ही आपके पास इतना समय न हो कि आप फ़ोन को अनलॉक करें और फी कुछ लिखें तो आप सीधे ही डिस्प्ले पर लिख सकते हैं, इसके लिए आपको फ़ोन को अनलॉक करने की जरुरत नहीं है.