Samsung के इस नए स्मार्टफ़ोन की इमेज लॉन्च से पहले हुई लीक
सैमसंग SM-W2018 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फ्लिप फोन प्रीमियम डिज़ाइन से लैस होगा
Samsung SM- W2018 स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन देखी गई, जिससे ये पता चल रहा है कि कंपनी पिछले साल के W2017 फ्लिप फोन के सक्सेसर पर काम कर रही है.
आगामी Samsung SM-W2018 फ्लिप फोन चीनी टिपस्टर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों के रूप में दिखाई दिया है. ये स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे प्रीमियम फ्लिप फोन होगा और सुपरAMOLED पैनलों के साथ डुअल डिस्प्ले से लैस होगा. इस फोन में 6GB रैम और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट मौजूद है.
सैमसंग और एलजी दो स्मार्टफोन निर्माता हैं, जो अभी भी फ्लिप फोन बनाते हैं, लेकिन वो ज्यादातर चीनी बाजार तक ही सीमित हैं. कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता की आखिरी फ्लिप स्मार्टफोन Samsung G-9298 था. हालांकि, Samsung SM-W2018 फ्लिप फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में अब तक नहीं पता है.
लीक इमेज से पता चलता है कि ये फोन मेटल बॉडी से लैस होगा. ऐसा लगता है कि इस फोन में सिंगल रियर कैमरा होगा और कैमरे के बगल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. और Samsung SM-W2018 को पहले चीन में लॉन्च करने की उम्मीद है और अफवाहों की मानें तो इसकी कीमत लगभग 2,000 डॉलर (करीब 1,30,000 रुपये) हो सकती है.