Samsung का नया नवेला मिड-रेंजर हुआ इंडिया में लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े, देखें प्राइस

Updated on 24-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A26 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

नए Galaxy A-सीरीज फोन के साथ कंपनी 25000 रुपए के अंदर की कीमत में एआई फीचर्स लेकर आई है।

यह फोन IP67 वॉटर रेसिस्टेंट, एक बड़ी डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और अन्य के साथ आया है।

सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में Galaxy A36 और Galaxy A56 के साथ अपने लेटेस्ट Galaxy A26 स्मार्टफोन की भी घोषणा की थी। लेकिन, उस समय कंपनी ने A26 की कीमत की पुष्टि नहीं की थी, सैमसंग ने इसके लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद उपलब्धता की डिटेल्स का खुलासा किया था। फिर भी, नए Galaxy A-सीरीज फोन के साथ कंपनी 25000 रुपए के अंदर की कीमत में एआई फीचर्स लेकर आई है। यह फोन IP67 वॉटर रेसिस्टेंट, एक बड़ी डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और अन्य के साथ आया है। आइए नए Samsung Galaxy A26 के स्पेक्स, कीमत और सेल ऑफर्स देखते हैं।

Samsung Galaxy A26 का इंडिया प्राइस, लॉन्च ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी A26 भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर्स के तहत, ग्राहक HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर क्लेम कर सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत बेस मॉडल के लिए 22,999 रुपए हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion भारत में इस दिन हो रहा लॉन्च, जानिए कैसा होगा 5500mAh बैटरी और 12GB RAM वाला फोन

यह नया सैमसंग फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम व्हाइट और ऑसम पीच कलर वैरिएंट्स में आता है। आप इस डिवाइस को Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और पूरे देश में रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A26 के स्पेक्स, फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए 26 में 6.7-इंच FHD+ (1080×2320 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। ज्यादा ड्यूरेबिलिटी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह फोन एक ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है जिसे Mali-G68 MP5 GPU के साथ पेयर किया गया है।

यह डिवाइस 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी है। यह डिवाइस एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (f/1.8, OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर (f/2.2) और एक 2MP मैक्रो सेंसर (f/2.4) के साथ एक LED फ्लैश भी शामिल है। इसके अलावा सामने की तरफ फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा (f/2.2) दिया है।

यह डिवाइस डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए और भी ज्यादा ड्यूरेबल बनाता है। आखिर में इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C, और NFC शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi के Birthday पर देख डालिए उनकी 5 सुपरहिट फिल्में, चौथी वाली में पार कर डाली थी सारी हदें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :