सैमसंग जल्द पेश कर सकता है एक एंड्राइड फ्लिप फ़ोन

Updated on 09-Jun-2016
HIGHLIGHTS

सैमसंग भारत में एक फ्लिप फ़ोन की टेस्टिंग कर रहा है. इस फ़ोन को SM-G160 नंबर के साथ शिपमेंट लिस्टिंग में शामिल किया गया है.

एंड्राइड के आने के बाद कीपैड से लैस स्मार्टफ़ोन बाज़ार से गायब ही हो गए, और अब बाज़ार में मौजूद लगभग अभी फ़ोन फ्लैट कैंडी बार डिज़ाइन के साथ आते हैं. हालाँकि सैमसंग अभी भी कुछ चुने हुए बाज़ारों के लिए फ्लिप फोंस बनाता है. अब एक ताज़े लीक से पता चला है कि सैमसंग भारत में एक फ्लिप फ़ोन की टेस्टिंग कर रहा है. इस फ़ोन को SM-G160 नंबर के साथ शिपमेंट लिस्टिंग में शामिल किया गया है. इससे पहले सैमसंग के आखिरी फ्लिप फ़ोन को SM-G150 (सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर) नंबर से लिस्ट किया गया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर को पिछले साल जापान और कुछ साउथ एशियाई देशों में पेश किया गया था. ओरिजिनल सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर में 3.8-इंच की TFT डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 400×800 पिक्सल है. इसमें एक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम मौजूद है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह डिवाइस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. इसका डिज़ाइन भी अच्छा है. सैमसंग ने भारत में आखिर फ्लिप फ़ोन साल 2013 में पेश किया था. 

वैसे बता दें कि, मोटोरोला ने भी अभी हाल ही में मोटो रेजर का एक वीडियो टीज़र जारी किया था, और उस समय लगा था कि जल्द ही बाज़ार में हमे एक नया फ्लिप फ़ोन देखने को मिलेगा, लेकिन मोटोरोला इस फोन को नहीं बना रहा है.

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन मैक्स को मिला एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ ने जिओ प्रीव्यू ऑफर के लिए यूजर्स को न्योता दिया

Connect On :