Samsung जल्द लॉन्च कर सकता है नया प्रीमियम फ्लिप फोन

Updated on 31-May-2017
HIGHLIGHTS

यह फ्लिप फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Samsung ने पिछले साल Samsung W2017 flip phone पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया था. अब संभावना जतायी जा रही है कि कंपनी अपने अगले फ्लिप फोन पर काम कर रही है. 

हाल ही में कंपनी का एक अघोषित फ्लिप फोन चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर नजर आया है. वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 4.2 इंच फुल HD (1920 x 1080p) डिस्प्ले मौजूद है. 

इस डिवाइस में 64 बिट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 2300mAh बैटरी मौजूद है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 821AB चिपसेट मौजूद होगा. 

इस डिवाइस में 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Samsung Flip में 12 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, VoLTE, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और WiFi (802.11 b/g/n) मौजूद है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 122 × 60.2 × 15.5 mm और वजन 155 ग्राम है. 

सोर्स

Connect On :