Samsung may use Foldable Battery in Galaxy X Smartphone Report: सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, हालाँकि इसे लेकर खबरें काफी समय से इंटरनेट पर चल रही हैं। अब ऐसा लग रहा है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में आपको बता दें कि हाल ही में आई ET news के माध्यम से सामने आया है कि एक फोल्डेबल डिस्लेद के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी फोल्डेबल OLED पैनल्स के मास प्रोडक्शन पर भी ध्यान दे रही है।
जैसा कि हम जानते हैं कि इस डिवाइस का फॉर्म फैक्टर ही कर्व होने वाला है, तो इसमें लगाये जाने वाले बहुत से कंपोनेंट्स भी ऐसे ही होंगे। जैसे इसमें एक कर्व्ड बैटरी को भी देखा जा सकता है। एक रिपोर्ट की मानें जो कि IThome के माध्यम से सामने आई है, यह रिपोर्ट भी ऐसा ही कुछ कहती है कि इस डिवाइस में एक फोल्डेबल बैटरी मौजूद होगी। इसकी क्षमता की अगर बात करें तो यह लगभग 3,000mAh क्षमता और 6,000mAh क्षमता के बीच रह सकती है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में आपको एक 7.3-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है, जब यह ओपन रहेगा, हालाँकि जब आप इसे फोल्ड कर देंगे तो इसकी डिस्प्ले मात्र 4.5-इंच ही रह जाने वाली है।
अगर हम इस रिपोर्ट में मौजूद बैटरी की फोटो को देखें तो आपको बता देते हैं कि यह सैमसंग SDI और V-shaped के द्वारा निर्मित की जा रही है। इसके अलावा हाल ही में आओ एक अन्य रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि ऐसा भी हो सकता है कि इस फोन में आपको विजिबिलिटी की समस्या आये क्योंकि जब आप इसे फोल्ड कर देंगे तो आपको एक ही तरफ इसकी दिखाई देने वाली है, हालाँकि इसके लिए कंपनी ने एक हल निकाल किया है, और उसके हल को फोन की डिस्प्ले को मात्र टू थर्ड ही फोल्ड किया जाना है। हालाँकि इसके लॉन्च के बाद ही आखिरकार यह सामने आने वाला है कि असलियत क्या है, अभी तक तो इस डिवाइस को लेकर मात्र खबरें ही सामने आ रही हैं। अब इनमें से कितनी सच हैं, और कितनी अफवाह यह भी अभी नहीं कहा जा सकता है।