Samsung जल्द यूजर्स को दे सकता है बड़ा झटका! बन्द करने वाला है इस कीमत वाले अपने फोन, देखें कारण

Updated on 26-May-2022
HIGHLIGHTS

सैमसंग की ओर से सामने आ रहा है कि वह जल्द ही बेसिक फोन मार्केट से अपने कदम खींच लेने वाला है।

इसका मतलब है कि कंपनी अब इंडिया में अपने सब-15K स्मार्टफोन को सेल करना बन्द करके सिर्फ महंगे फोन्स को बेचेगा।

सैमसंग के इस निर्णय के पीछे साफ तौर पर भारत सरकार की PLI Scheme को देखा जा सकता है।

सैमसंग इंडिया कथित तौर पर पर्याप्त मांग या प्रतिफल नहीं होने के कारण देश में फीचर फोन के कारोबार से बाहर निकाल सकता है, ऐसा सामने आ रहा है कि इस काम के लिए अब सैमसंग तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट ईटी टेलीकॉम के माध्यम से सामने आई है, इस रिपोर्ट से सामने आ रहा है कि भारतीय बाजार के लिए बनाए गए फीचर फोन का आखिरी बैच दिसंबर के महीने में आएगा। अब, यदि आप जानना चाहते हैं कि कोरियाई कंपनी ने इस निर्णय को क्यूँ लिया है, तो आइए चलिए आपको इसके पीछे का कारण भी बता देते है कि आखिर सैमसंग को यह निर्णय क्यूँ लेना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

Samsung को क्यूँ लेना पड़ रहा है इतना बड़ा निर्णय

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, 2022 की पहली तिमाही में, कुल बुनियादी फोन शिपमेंट में 39 प्रतिशत (वर्ष पर) की गिरावट देखी गई है। यह स्पष्ट रूप से आपूर्ति की कमी, उच्च इन्वेंट्री स्तर और मांग में मुद्रास्फीति से प्रेरित गिरावट के कारण है। सैमसंग की बात करें तो यह आईटेल (21 फीसदी) और लावा (20 फीसदी) के बाद 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने यह भी नोट किया कि मार्च के अंत में, सैमसंग की पूरी तिमाही शिपमेंट मूल्य वैल्यू में 1 प्रतिशत और वॉल्यूम में 20 प्रतिशत थी। यह शायद पहला कारण है जिसे ध्यान में रखते हुए इस बड़े निर्णय को लिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 5G को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने शुरू हो सकती है नीलामी?

भारत सरकार की PLI Limit

भारत सरकार की पीएलआई (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) योजना में एक जनादेश है जो केवल 15,000 रुपये से अधिक की लागत वाले फोन के निर्माण पर छूट प्रदान करता है। तो, अगर आप इससे नीचे की कीमत वाले हैंडसेट बनाते हैं तो कोई रियायत आपको नहीं मिलने वाली है। इसी कारण इस स्कीम के तहत आपको भारत में केवल ₹15k से ऊपर के फ़ोन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यह भी पढ़ें:  21 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing phone (1), अब तक मिली ये जानकारी

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :