गैलेक्सी S7 एज अपने बिना एज वाले वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बिक रहा है.
सैमसंग जून 2016 तक गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज की 25 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है. कोरिया से आई इस रिपोर्ट के अनुसार, S7 फ़ोन तीन कारणों से काफी सफल रहे हैं,- अर्ली लॉन्च, बहुत ही बढ़िया मार्केटिंग और यह फोंस हैं भी बहुत अच्छे. इसके साथ ही कोरिया स्थित Pulse News ने कहा है कि, गैलेक्सी S7 एज अपने बिना एज वाले वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बिक रहा है.
इन फोंस की वजह से पिछली तिमाही में सैमसंग को काफी लाभ पहुंचा है, और कंपनी अब 2016 की दूसरी तिमाही में इससे भी ज्यादा लाभ के बारे में सोच रही है. इस रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि, गैलेक्सी S7 की सेल पिछले कुछ महीनों से कम हो गई है, और इसकी वजह है की यह फ़ोन अब बाज़ार में कुछ महीने पुराना हो गया है और यूजर्स को उम्मीद है कि जल्द ही बाज़ार में कंपनी गैलेक्सी नोट 7 को पेश पेश कर सकती है, साथ ही जल्द एप्पल भी अपने नए आईफोंस को पेश कर सकता है.
हालाँकि बता दें कि साल 2016 सैमसंग के लिए के बहुत ही अच्छा साल साबित हो सकता है. सैमसंग के लिए गैलेक्सी S7 एज और गैलेक्सी S7 ने बहुत ही बढ़िया काम किया है.