जून 2016 तक गैलेक्सी S7 की 25 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है सैमसंग

जून 2016 तक गैलेक्सी S7 की 25 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है सैमसंग
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी S7 एज अपने बिना एज वाले वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बिक रहा है.

सैमसंग जून 2016 तक गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज की 25 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है. कोरिया से आई इस रिपोर्ट के अनुसार, S7 फ़ोन तीन कारणों से काफी सफल रहे हैं,- अर्ली लॉन्च, बहुत ही बढ़िया मार्केटिंग और यह फोंस हैं भी बहुत अच्छे. इसके साथ ही कोरिया स्थित Pulse News ने कहा है कि, गैलेक्सी S7 एज अपने बिना एज वाले वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बिक रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इन फोंस की वजह से पिछली तिमाही में सैमसंग को काफी लाभ पहुंचा है, और कंपनी अब 2016 की दूसरी तिमाही में इससे भी ज्यादा लाभ के बारे में सोच रही है. इस रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि, गैलेक्सी S7 की सेल पिछले कुछ महीनों से कम हो गई है, और इसकी वजह है की यह फ़ोन अब बाज़ार में कुछ महीने पुराना हो गया है और यूजर्स को उम्मीद है कि जल्द ही बाज़ार में कंपनी गैलेक्सी नोट 7 को पेश पेश कर सकती है, साथ ही जल्द एप्पल भी अपने नए आईफोंस को पेश कर सकता है. 

हालाँकि बता दें कि साल 2016 सैमसंग के लिए के बहुत ही अच्छा साल साबित हो सकता है. सैमसंग के लिए गैलेक्सी S7 एज और गैलेक्सी S7 ने बहुत ही बढ़िया काम किया है.

इसे भी देखें: लेनोवो योगा टैब 3 प्रो भारत में पेश, बिल्ट-इन प्रोजेक्टर से लैस

इसे भी देखें: 28 जून से मिलना शुरू हो जाएगा अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन Freedom 251

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo