सैमसंग गैलेक्सी S स्मार्टफोंस अगले साल से मिलेंगे सिर्फ कर्वड डिस्प्ले के साथ
अगले साल सैमसंग गैलेक्सी S8 कर्वड स्क्रीन के साथ पेश हो सकता है, जैसे कि अभी गैलेक्सी नोट 7 पेश हुआ है.
ऐसी ख़बरें है कि सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी S सीरीज के तहत सिर्फ कर्वड डिस्प्ले वाले फोंस ही पेश करे. अगले साल से सैमसंग फ्लैट स्क्रीन वाले फ़ोन को बनाना बंद कर सकता है. सैमसंग मोबाइल के हेड कोह डाँग-जिन ने दा कोरिया हेराल्ड को एक इंटरव्यू में बताया है कि, “सैमसंग सोच रही है कि वह एज डिस्प्ले को अपनी गैलेक्सी S स्मार्टफोंस की पहचान बना ले. एज डिस्प्ले की वजह से यूजर्स को भी इन डिवाइसेस को इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है.”
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
वैसे बता दें कि, सैमसंग अपनी S सीरीज के तहत किसी भी फ़ोन के दो वर्जन पेश करता है, एक एज डिस्प्ले के साथ और एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ. सैमसंग ने इसकी शुरुआत सैमसंग गैलेक्सी S6 से की थी. लेकिन अब डाँग-जिन की बातों से तो यही लगता है कि, अगले साल कंपनी गैलेक्सी S8 को सिर्फ एज डिस्प्ले के साथ ही पेश करेगी. अब लगता है कि कंपनी गैलेक्सी नोट 7 को लॉन्च करके इस बात के बारे में पूरी तरह से मालूम करना चाहती है कि इस बारे में उनके यूजर्स की क्या राय है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 सिर्फ कर्वड डिस्प्ले में ही मौजूद है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश
इसे भी देखें: HTC ने घोषणा की Viveport की, जो होगा HTC का खुद का एॅप स्टोर