Xiaomi, Vivo, Realme और Oppo के मार्केट शेयर में गिरावट देखी गई है
शाओमी का मार्केट शेयर रहा 21 फीसदी
सैमसंग का मार्केट शेयर रहा 18 फीसदी
Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लीड करता है और अगर बात करें Samsung की तो साउथ कोरिया की कंपनी ने Xiaomi को बादशाहत को जोरदार टक्कर दी है। जहां साल 2022 में शाओमी के मार्केट शेयर में भारी गिरावट देखी वहीं Samsung के मार्केट शेयर में उछाल देखी है। सैमसंग एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके मार्केट शेयर में सबसे अधिक ग्रोथ देखी गई है। Xiaomi, Vivo, Realme और Oppo के मार्केट शेयर में गिरावट देखी गई है।
शाओमी 21 फीसदी, सैमसंग 18 फीसदी, विवो 15.9 फीसदी, रियलमी 14.5 फीसदी, 11.9 फीसदी और अन्य 18.6 फीसदी
Xiaomi के मार्केट शेयर में पिछले साल में करीब 4 प्रतिशत गिरावट देखी गई जबकि सैमसंग के मार्केट शेयर में 1 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई। इसी दौरान विवो के मार्केट में मामूली बढ़त हुई और रियलमी के मार्केट शेयर में भी गिरावट हुई। बात करें ओप्पो की तो इसके मार्केट शेयर में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है।
स्मार्टफोन की बिक्री हुई है काम
जैसा कि हम जानते हैं भारत में 5G सेवा जारी कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा था कि 5 जी आने के बाद भारत में नए स्मार्टफोन की सेल बढ़ेगी लेकिन स्मार्टफोन की सेल में 10 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।