Xiaomi को टक्कर दे रहा है Samsung, ऐसे आई कंपनी आगे

Xiaomi को टक्कर दे रहा है Samsung, ऐसे आई कंपनी आगे
HIGHLIGHTS

Xiaomi, Vivo, Realme और Oppo के मार्केट शेयर में गिरावट देखी गई है

शाओमी का मार्केट शेयर रहा 21 फीसदी

सैमसंग का मार्केट शेयर रहा 18 फीसदी

Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लीड करता है और अगर बात करें Samsung की तो साउथ कोरिया की कंपनी ने Xiaomi को बादशाहत को जोरदार टक्कर दी है। जहां साल 2022 में शाओमी के मार्केट शेयर में भारी गिरावट देखी वहीं Samsung के मार्केट शेयर में उछाल देखी है। सैमसंग एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके मार्केट शेयर में सबसे अधिक ग्रोथ देखी गई है। Xiaomi, Vivo, Realme और Oppo के मार्केट शेयर में गिरावट देखी गई है। 

यह भी पढ़ें: इन 3 वेबसाइट पर पुराने फोन भी मिलते हैं चकाचक कंडीशन में, आपको नहीं पता होगा इनके बारे में

साल 2022 में रहा ये मार्केट शेयर

शाओमी 21 फीसदी, सैमसंग 18 फीसदी, विवो 15.9 फीसदी, रियलमी 14.5 फीसदी, 11.9 फीसदी और अन्य 18.6 फीसदी 

samsung market share

Xiaomi के मार्केट शेयर में पिछले साल में करीब 4 प्रतिशत गिरावट देखी गई जबकि सैमसंग के मार्केट शेयर में 1 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई। इसी दौरान विवो के मार्केट में मामूली बढ़त हुई और रियलमी के मार्केट शेयर में भी गिरावट हुई। बात करें ओप्पो की तो इसके मार्केट शेयर में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है। 

स्मार्टफोन की बिक्री हुई है काम 

जैसा कि हम जानते हैं भारत में 5G सेवा जारी कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा था कि 5 जी आने के बाद भारत में नए स्मार्टफोन की सेल बढ़ेगी लेकिन स्मार्टफोन की सेल में 10 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें: धांसू फीचर्स वाले Realme C35 को सस्ते में घर ले जाएँ, Flipkart बेच रहा गजब के ऑफर पर

इंटरनेशनल डेटा कारपोरेशन यानी IDC की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल में स्मार्टफोन शिपमेंट में 10 प्रतिशत गिरावट देखी गई थी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo