Samsung Galaxy On8 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस डिवाइस में आपको ड्यूल कैमरा के साथ एक 6-इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा डिवाइस में एक आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट भी मिल रहा है।
Samsung ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को Galaxy On सीरीज में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसे Samsung Galaxy On8 नाम दिया गया है, डिवाइस को फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से भी ख़रीदा जा सकता है। फोन को 6 अगस्त से सेल किया जाना शुरू कर दिया जाने वाला है, इस डिवाइस की कीमत Rs 16,990 है। इसके अलावा इस डिवाइस पर आपको कुछ बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट आदि भी मिल रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी On8 स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा के साथ एक 6-इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा डिवाइस में एक आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6-इंच की HD+ Super AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 4GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
कैमरा आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो है। इसके अलावा AI क्षमता भी इसके साथ आपको मिल रही है। साथ ही कैमरा Live Focus फीचर से भी लैस है। फोन में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर चलता है, यह सैमसंग मॉल से भी लैस है।