अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब सैमसंग ने अपने नोट 7 स्मार्टफ़ोन को अंतरराष्ट्रीय तौर पर लंदन में लॉन्च किया था. और इस स्मार्टफ़ोन को भारत में भी लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के डिजाईन कुछ कुछ गैलेक्सी S7 एज के जैसा है. इसके साथ ही बता दें कि इसमें आपको एक ड्यूल-एज डिस्प्ले मिल रही है हालाँकि इसका कर्व्ड डिस्प्ले S7 एज से से कुछ अलग सी लग रही है. इसके साथ ही इसे IP68 के सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है. जो इसे वाटर और डस्ट से प्रोटेक्शन मिलता है. और अगर इसकी कीमत पर ध्यान दें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की कीमत Rs. 59,990 है और यह 19 अगस्त 2016 से मिलना शुरु हो जाएगा. कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफ़ोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर ध्यान दें तो यह इंडिया से बाहर क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जबकि आज भारत में लॉन्च हुए वर्ज़न में एक्सीनोस का 8890 प्रोसेसर है. यह वही प्रोसेसर है जो सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज में था. गैलेक्सी नोट 7 में आपको 4GB की रैम मिल रही है साथ ही इसमें आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 12MP का ड्यूल-पिक्स्ले कैमरा भी मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई.
इसके साथ साथ कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 के साथ अपना एक गियर VR हेडसेट भी लॉन्च किया है. यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें आपको एक USB टाइप C पोर्ट मिल रहा है. हालाँकि आपको एक अलग से माइक्रोUSB एडाप्टर भी मिलेगा. इसके साथ साथ कंपनी ने एक गियर IconX एयरफोंस भी लॉन्च किये हैं, इसके साथ साथ एक गियर फिट 2 स्मार्टबैंड भी लॉन्च किया गया है. सैमसंग गियर VR की कीमत Rs. 7,290 है और इसे सितम्बर 2016 से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बाकी दो प्रोडक्ट्स की कीमत क्रमश: Rs. 13,490 और Rs. 13,990 है. इन दोनों को ही आप अगस्त 2016 से खरीद सकते हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र