सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 36,900
इस फ़ोन में मेटल बॉडी और 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है.
सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी C9 प्रो पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 36,900 है और यह फ़रवरी से रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा. यह फ़ोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा- ब्लैक और गोल्ड.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो को चीन में अक्टूबर 2016 में 3199 Yuan की कीमत के साथ पेश किया गया था. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. यह 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4000mAh की बैटरी से भी लैस है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और एक USB टाइप C जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन 185 ग्राम है.
इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra
इसे भी देखें: 5.2 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले तथा 3GB रैम से लैस Huawei P8 Lite (2017) हुआ लॉन्च, जानिये क्या है खास