सैमसंग ने Galaxy A8, Galaxy A8 Plus किए लॉन्च
सैमसंग के Galaxy A8 और Galaxy A8 Plus में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं.
दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने मंगलवार को नए गैलेक्सी ए सीरीज के तहत दो नए फोन Galaxy A8 (2018) और Galaxy A8 Plus (2018) लॉन्च किए, जो बिक्री के लिए जनवरी से उपलब्ध होंगे. इसकी कीमत दुनिया के अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होगी. प्रौद्योगिकी वेबसाइट सैम मोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया, "सैमसंग का 'इनफिनिटी डिस्प्ले' आखिरकार मध्यम श्रेणी के हैंडसेट के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है, जो इस साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है. इन हैंडसेट्स में सैमसंग का पहला ड्यूअल फ्रंट कैमरा 'लाइव फोकस' के साथ है."
सैमसंग के Galaxy A8 और Galaxy A8 Plus में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दोनों ही हैंडसेट में फिजिकल होम बटन नहीं दिया गया है तथा फिंगरप्रिंट सेसर के कैमरा के नीचे रखा गया है.
इसके अन्य फीचर्स में 'सैमसंग पे' शामिल है, जो मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सेवा (एमएसटी के साथ) है. साथ ही यह IP68 जल प्रतिरोधी, धूल प्रतिरोधी है तथा यूएसबी टाइप-सी के साथ फास्ट चार्जिग के फीचर से लैस है.
Galaxy A8 में 4 GB रैम और 32 GB या 64 GB का इंटरनल स्टोरेज है तथा इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है.
Galaxy A8 Plus में 4 GB या 6 GB रैम और 32 GB या 64 GB स्टोरेज तथा 3,500 mAh की बैटरी दी गई है.