सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S4 मिनी प्लस

Updated on 05-Aug-2015
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S4 मिनी प्लस. 4-इंच की डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सेल कैमरा से लैस.

अपने प्रसिद्द स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S4 मिनी को एक रंग के साथ सैमसंग ने बाज़ार में उतार दिया है. इस नए स्मार्टफ़ोन के नाम गैलेक्सी S4 मिनी प्लस है, और इसके पूरे नाम पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन का नाम सैमसंग I9195I गैलेक्सी S4 मिनी प्लस या गैलेक्सी S4 वैल्यू एडिशन है. यह बाज़ार पर निर्भर करता है कि यह कि बाज़ार में सेल किया जा रहा है. इसकी चिपसेट में पहले वाले से कुछ बदलाव किया गया है, इसके अला सभी कुछ समान कहा जा सकता है इसके फीचर्स में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है.

सैमसंग I9195I गैलेक्सी S4 मिनी प्लस में 4.3-इंच की सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 410 चिप के साथ क्वाड-कोर 1.2GHz कोर्टेक्स-A53 CPU के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें एड्रेनो 306 GPU और 1.5GB की रैम दी गई है. इसके अलावा सब कुछ बिलकुल समान रखा गया है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 1,900mAh क्षमता की बैटरी भी है. अंत में बता दें स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट पर काम करता है. पिछले सप्ताह लॉन्च हुए कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस.

इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने सैमसंग की कई क्षेत्रीय साइट्स पर EU में देखा गया था, और यह सेल के लिए भी उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन के लिए कई EU देशों में जैसे जर्मनी, ऑस्ट्रिया, क्रेच गणराज्य, रोमानिया और बुल्गारिया में सेलर तलाश किये जा रहे हैं. सैमसंग I9195I गैलेक्सी S4 मिनी प्लस की कीमत 239 पौंड है, लेकिन हम इसे 190 पौंड से भी कम में अपना बना सकते हैं.

सोर्स और इमेज: जीएसएमएरीना

 

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :