सैमसंग के इन दोनों फोंस को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. ये दोनों फोंस 3GB रैम के साथ कंपनी के एक्सिनोस (Exynos) प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
Samsung के J7 प्राइम और J5 प्राइम स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती हुई है. अब J7 प्राइम 14,900 और J5 प्राइम 12,990 रुपये में उपलब्ध है. जबकि इनकी ओरिजनल कीमत क्रमश: 16,900 और 14,900 है. फोंस की कीमत में कटौती की खबर महेश टेलीकॉम के द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई थी. महेश टेलीकॉम मुंबई के मोबाइल फोन रिटेलर है. हालांकि सैमसंग ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
ट्विटर यूजर के मुताबिक सैमसंग अपनी वर्षगांठ पर सेल का आयोजन कर रहा है और डिवाइसों को डिस्काउंट रेट पर सूचीबद्ध किया है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कीमत में कटौती स्थायी है या नहीं. Samsung के J7 प्राइम और J5 प्राइम स्मार्टफोंस पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए थे. दोनों डिवाइस 16GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए थे लेकिन मई 2017 में 32GB स्टोरेज का अपडेट किया गया.
दोनों डिवाइसों में डिस्प्ले को छोड़कर ज्यादातर हार्डवेयर एक जैसे ही हैं. गैलेक्सी J7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है और ये सैमसंग के 1.6GHz Exynos 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. वहीं J5 प्राइम में 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले, 1.4GHz Exynos 7570 क्वॉड कोर SoC प्रोसेसर है. दोनों डिवाइस 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
दोनों डिवाइसों में f/1.9 अपर्चर के साथ 13MP का रियर कैमरा और f/1.9 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. गैलेक्सी J7 में 3300mAh और J5 में 2400mAh की बैटरी है. दोनों डिवाइसों में टचविज(TouchWiz) UI और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो मौजूद है.
अगर आप 10000 से 15000 रुपये के रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप कुछ और स्मार्टफोंस पर भी नजर डाल सकते हैं, जिसमें मोटो G5 Plus,शाओमी Mi Max 2, सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स Max और शाओमी रेडमी नोट 4 शामिल हैं.