यह डिवाइस 4 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
Samsung Galaxy J7 Max को खरीदने का एक अच्छा मौका आपके पास है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट Samsung Galaxy J7 Max के 4GB वेरियंट पर डिस्काउंट दे रही है.
वैसे तो इस स्मार्टफ़ोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर Rs. 19150 बताई गई है, हालाँकि अब फ्लिपकार्ट इस पर डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ Rs. 16,900 में आपका हो सकता है. साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है और यह Rs. 820 की मंथली EMI पर भी उपलब्ध है. इस पर Rs. 2817 की मंथली नो कॉस्ट EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy J7 Max इस साल जून में लॉन्च किया गया था. इस डिवाइस में 5.7 इंच की फुल HD IPS LCD कैपसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जो 1080 x 1920 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. स्टोरेज की बात की जाए तो यह डिवाइस 4 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Galaxy J7 Max मीडियाटेक ओक्टा-कोर 1.69GHz प्रोसेसर से लैस है और 3300 mAh की बैटरी ऑफर करता है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, डुअल सिम कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद है.