Samsung Galaxy J7 Core कंपनी के एक्सिनोस 7870 SoC से लैस है और इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफोन 4G इनेबल है और 3000mAH की बैटरी के साथ आता है.
Samsung ने हाल ही में थाईलैंड में अपना Galaxy J7+ लॉन्च किया था और अब फिलीपींस की वेबसाइट पर Galaxy J7 का एक और वेरिएंट Galaxy J7 Core शामिल किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत PHP 9,990 (Rs 12,622 लगभग) है और यह कंपनी की फिलिपींस वेबसाइट पर ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है.
Samsung J7 Core 1.6GHz ओक्टा-कोर एक्सिनोस 7870 SoC, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है, इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. J7 Core में 5.5 इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है.
कैमरे की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.9 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. यह डिवाइस 3000mAH की बैटरी से लैस है लेकिन J7 Core में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. कनेक्टिविटी के लिए, Samsung J7 Core में Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, 4G कनेक्टिविटी, माइक्रो-USB पोर्ट, GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन का मेजरमेंट 152.4 x 78.6 x 7.6 mm है और इसका वज़न लगभग 170 ग्राम है.
Samsung ने अपने फ्लैगशिप Samsung Galaxy S8 और 2017 Galaxy A सीरीज़ के स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है. Samsung Galaxy S8 और S8+ अब क्रमशः Rs 53,900 और Rs 58,900 की कीमत में उपलब्ध होंगें. पहले इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs 57,900 और Rs 64,900 है. Samsung ने Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोंस की कीमत भी क्रमशः Rs 17,990 और Rs 20,990 कर दी है. इससे पहले इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs 22,900 और Rs 25,900 थी.