यह नया फ़ोन गैलेक्सी J7 प्राइम हो सकता है और यह बाज़ार में ओरिजिनल J7 की जगह लेगा.
जानकारी मिली है कि सैमसंग एक नए बजट गैलेक्सी डिवाइस पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में पेश हो सकता है. कुछ अनुमानों के अनुसार, यह नया फ़ोन गैलेक्सी J7 प्राइम हो सकता है और यह बाज़ार में ओरिजिनल J7 की जगह लेगा.
अगर इस नए फ़ोन का डिज़ाइन भी काफी नया होगा. इसमें सामने की तरफ 2.5D एज डिस्प्ले मौजूद होगी. इसके साथ ही कंट्रोल्स में भी थोड़ा अंतर होगा. इसका मुख्य स्पीकर राइट-साइड पर होगा. साथ ही पॉवर बटन भी मौजूद होगा. होम बटन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है.
प्राप्त जानकारी एक अनुसार, अगर इसके स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 1080p की 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसका CPU J7 (2016) के जैसा ही होगा और इसमें स्नेपड्रैगन 615 यह सैमसंग का Exynos 7870 प्रोसेसर मौजूद होगा. इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.