digit zero1 awards

सैमसंग कर रहा है J7 के नए वर्जन पर काम?

सैमसंग कर रहा है J7 के नए वर्जन पर काम?
HIGHLIGHTS

यह नया फ़ोन गैलेक्सी J7 प्राइम हो सकता है और यह बाज़ार में ओरिजिनल J7 की जगह लेगा.

जानकारी मिली है कि सैमसंग एक नए बजट गैलेक्सी डिवाइस पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में पेश हो सकता है. कुछ अनुमानों के अनुसार, यह नया फ़ोन गैलेक्सी J7 प्राइम हो सकता है और यह बाज़ार में ओरिजिनल J7 की जगह लेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

अगर इस नए फ़ोन का डिज़ाइन भी काफी नया होगा. इसमें सामने की तरफ 2.5D एज डिस्प्ले मौजूद होगी. इसके साथ ही कंट्रोल्स में भी थोड़ा अंतर होगा. इसका मुख्य स्पीकर राइट-साइड पर होगा. साथ ही पॉवर बटन भी मौजूद होगा. होम बटन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है.

प्राप्त जानकारी एक अनुसार, अगर इसके स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 1080p की 5.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसका CPU J7 (2016) के जैसा ही होगा और इसमें स्नेपड्रैगन 615 यह सैमसंग का Exynos 7870 प्रोसेसर मौजूद होगा. इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo