सैमसंग ने तीसरी बार लगातार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने आप को टॉप पर बनाए रखा है, असल में सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वैल्यू शेयर के मामले में टॉप पोजीशन पर एक बार फिर से काबिज हो गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में लगभग 23% बाजार हिस्सेदारी है। इस वृद्धि का श्रेय फ्लैगशिप गैलेक्सी-S सीरीज़ स्मार्टफोनों और गैलेक्सी एआई फीचर्स की बढ़ती लोकप्रियता को दिया जा रहा है। आइए जानते है कि आखिर यह रिपोर्ट आगे क्या कहती है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में स्मार्टफोन बाजार की सेल वैल्यू में साल-दर-साल 3% की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्राहक बेहतर फीचर्स का अनुभव करने के लिए प्रीमियम स्मार्टफोनों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रीमियम फोन की ओर यह बदलाव ईएमआई ऑफ़र्स और त्योहारों की सेल की बढ़ती उपलब्धता से भी प्रेरित है।
सैमसंग भारत में सभी प्राइस ब्रैकेट में डिवाइस पेश करते हुए एक वैल्यू आधारित पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहा है। लेटेस्ट गैलेक्सी S24 सीरीज़ के डिवाइसों ने कंपनी को फ्लैगशिप और हाई एंड स्मार्टफोन्स ब्रैकेट में अपनी स्थिति बनाए रखने में मदद की है। सैमसंग अपने गैलेक्सी एआई फीचर्स को मिड-रेंज A-सीरीज़ स्मार्टफोनों में भी ला रहा है, ताकि ग्राहक किफायती प्राइस पर जनरेटिव एआई का अनुभव कर सकें।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार की वैल्यू ग्रोथ वर्तमान में साल-दर-साल 12% पर खड़ी है। सैमसंग 23% बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे है, जो इसके फ्लैगशिप और प्रीमियम मिड-रेंज फोन के कारण है। कंपनी Galaxy-M और Galaxy-F सीरीज में किफायती फोन्स को भी लॉन्च कर रही है, इन फोन्स में कंपनी हाई रिफ्रेश रेट AMOLED स्क्रीन, OIS-एनेबल्ड कैमरे और अन्य सुविधाएँ भी शामिल कर रही है। ये कारक सैमसंग को भारत में शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद कर रहे हैं।
हाल ही में, Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 ने भारत में रिकॉर्ड तोड़ ऑर्डर प्राप्त किए हैं। ये आंकड़े Z Fold 5 और Z Flip 5 स्मार्टफोन्स के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। सैमसंग केवल भारत में नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी फोल्डेबल स्मार्टफोनों के बाजार में टॉप पर है।