सैमसंग इंडिया जनवरी में कर सकती है अपना मिड रेंज Galaxy On स्मार्टफोन लॉन्च

सैमसंग इंडिया जनवरी में कर सकती है अपना मिड रेंज Galaxy On स्मार्टफोन लॉन्च
HIGHLIGHTS

रूमर्ड Samsung 'Galaxy On' स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा, और दोनों वेरिएंट्स 4GB रैम के साथ आएँगे.

सैमसंग इंडिया इस साल की शुरुआत में जनवरी के तीसरे हफ्ते में "Galaxy On" डिवाइस लॉन्च करने  के लिए तैयार है. 

इंडस्ट्री के सोर्स ने IANS को बताया कि इस डिवाइस की कीमत लगभग Rs 15,000 रहेगी.

Galaxy On दो वेरिएंट्स में आएगा और दोनों वेरिएंट्स 4GB रैम के साथ आएगा. 

यह डिवाइस खासतौर से अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा।

2017 में सैमसंग इंडिया ने Galaxy On Max स्मार्टफोन Rs 16,900 की कीमत में लॉन्च किया था. 

यह डिवाइस बेस्ट कैमरा से लैस था जो लो लाइट फोटोग्राफी ऑफर करता है. 

इस डिवाइस में 5.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद है इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिवाइस 2.39GHZ, 1.69GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी से लैस था जिसे माइक्रो-SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता था. 

इस फ़ोन में मौजूद कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का फ्रंट और बेक कैमरा दिया गया है. यह 4G VoLTE फीचर से लैस है. इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo