अगर आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लेना चाहते हैं तो आपको बता दते हैं कि आप इसे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इस डिवाइस को 128GB स्टोरेज में Rs 67,900 और 512GB वर्जन को Rs 84,900 में ले सकते हैं।
सैमसंग में अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट को लॉन्च आकर दिया है, अब यह डिवाइस भारत में भी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग के लिए आप सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। आज ही यह सामने आया था कि इसे आप इसी वेबसाइट पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, लेकिन अब सामने आ रहा है कि आप इस डिवाइस को प्री-बुक भी कर सकते हैं।
इस डिवाइस को दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसे 128GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में क्रमश: Rs 67,900 और Rs 84,900 में प्री-बुक कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस डिवाइस को न्यूयॉर्क में एक बीते कल ही लॉन्च किया गया है। इसे 24 अगस्त को सेल के लिए भी लाया जाने वाला है। हालाँकि भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।
इस डिवाइस को तीन अलग अलग कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसे आप मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लू और मैटेलिक कॉपर रंग में लॉन्च किया गया है। आपको यहाँ बता दें कि मैटेलिक कॉपर को मात्र 128GB मॉडल में ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसे एक अन्य कलर लैवेंडर पर्पल में भी लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसे भारत में पेश नहीं किया जाने की खबर है।
अगर अप इसे प्री-बुक करते हैं तो आपको Samsung Gear Sport SmartWatch मिलने के आसार हैं, इसकी कीमत Rs 4,999 है, हालाँकि इसे भारत में Rs 22,990 में रिटेल किया जा रहा है। आप सैमसंग इंडिया पर जाकर इस डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं।
हालाँकि अगर आप इस डिवाइस को Paytm के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको इसपर Rs 6,000 ला कैशबैक मिल सकता है। हालाँकि अगर आप इसे HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से लेते हैं तो इसपर भी आपको Rs 6,000 का कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा सैमसंग के अपग्रेड प्रोग्राम के तहत आप आपको अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको Rs 6,000 का एक्सचेंज ऑफर भी मिलने वाला है।