Galaxy Note 9 के साथ ही कंपनी लॉन्च कर सकती है Gear S4 स्मार्टवॉच

Galaxy Note 9 के साथ ही कंपनी लॉन्च कर सकती है Gear S4 स्मार्टवॉच
HIGHLIGHTS

अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी के चलन में एक बदलाव होगा क्योंकि इस पिछली दो जनरेशन की स्मार्टवॉच Gear S2 और Gear S3 को IFA के दौरान बर्लिन में लॉन्च किया गया था।

Galaxy Note 9 का लॉन्च जैसे-जैसे करीब आ रहा है, डिवाइस के बारे में रुमर्स और लीक्स आने का सिलसिला भी बढ़ गया है। एक रीसेंट रिपोर्ट के अनुसार Samsung के अलगे फ्लैगशिप Note सीरीज़ स्मार्टफोन को 9 अगस्त को न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जा सकता है। 

अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy Note 9 के साथ Gear S4 स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी के चलन में एक बदलाव होगा क्योंकि इस पिछली दो जनरेशन की स्मार्टवॉच Gear S2 और Gear S3 को IFA के दौरान बर्लिन में लॉन्च किया गया था।

इस महीने की शुरुआत में, रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि Samsung कर्मचारियों को Gear वॉच्स पहने देखा गया है जो एंड्राइड वियर OS पर चलती हैं। लेकिन कुछ दिन बाद ही एक और रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चलता है कि Samsung वियरेबल डिवाइसेज के लिए अपने Tizen OS का ही उपयोग करेगा।

रुमर्स के अनुसार Samsung पैनल लेवल पैकेजिंग (PLP) का उपयोग कर Gear S4 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेसर बनाएगा। यह प्रोसेसर सस्ता होने के साथ ही डिवाइस को पतला भी बनाएगा। Gear S3 के मुकाबले इस डिवाइस में बैटरी लाइफ में सुधार करने के लिए बड़ी बैटरी शामिल की जाएगी। रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि Samsung नई Gear स्मार्टवॉच के साथ नई तकनीक पर भी एक्सपेरिमेंट कर रही है।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo