सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन Zauba पर आया नज़र
इस लिस्टिंग से पता चला है कि यह फ़ोन 6-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है. यहाँ इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को 6-इंच की डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है.
अभी तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह की अफवाहें और लीक्स सामने आ चुके हैं और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश करेगी. अब यह स्मार्टफ़ोन भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट Zauba पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग से पता चला है कि यह फ़ोन 6-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है. यहाँ इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन को 6-इंच की डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है. वैसे इस लिस्टिंग को भी एक दम सही नहीं माना जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को Evan Blass, @evleaks ने लीक किया था. उनके ट्वीट के अनुसार, जल्द ही पेश होने वाले इस फ़ोन में 5.7-इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इसके साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह IP68 सर्टिफाइड है. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि यह फ़ोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 821), साथ ही इसमें 8GB की रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह फ़ोन आईरिस स्कैनर से लैस होगा.
ब्लास ने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इस फोन का नाम गैलेक्सी नोट 7 होगा न कि नोट 6. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप देगी. सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 2 अगस्त को पेश हो सकता है.
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन ज़ूम, जेनफ़ोन सेल्फी को मिला मार्शमैलो का अपडेट
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन आज होगा ओपन सेल में उपलब्ध