धमाल मचाएगा Samsung Galaxy Z Fold 7, सामने आई Launch Date, India Price और अन्य सभी डिटेल्स, लॉन्च से पहले ही जान लें सबकुछ

धमाल मचाएगा Samsung Galaxy Z Fold 7, सामने आई Launch Date, India Price और अन्य सभी डिटेल्स, लॉन्च से पहले ही जान लें सबकुछ
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है।

इसके अलावा सैमसंग के इस आगामी Foldable Phone का इंडिया प्राइस भी ऑनलाइन सामने आया है।

आइए जानते है कि सैमसंग गेलेक्सी जी फोल्ड 7 का डिजाइन कैसा होने वाला है।

Samsung की ओर से Samsung के अगली पीढ़ी के Foldable Devices के लॉन्च की तैयारियां की जा रही हैं। कंपनी का Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन पहले ही चर्चा में आ चुका है। असल में, फोन के कुछ स्पेक्स पहले ही लीक हो चुके हैं। इस सीरीज में सैमसंग अपने Samsung Galaxy Z Flip 7 के साथ साथ Samsung Galaxy Z Fold 7 को भी लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में एक 200MP का कैमरा, एक बड़ी डिस्प्ले और नई पीढ़ी का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो सकता है। आइए इस फोन को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 का डिजाइन लीक

जानकारी के लिए बता देते है कि इंटरनेट पर एक विश्वसनीय सूत्र यानि Steve H. Hemmerstoffer (@OnLeaks) की ओर से Samsung Galaxy Z Fold 7 के CAD Render सामने आ रहे है, जो इसने Android Headlines के साथ Collaboration में शेयर किए हैं। इस नए Foldable Phone को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह अपनी ही पीढ़ी के पिछले फोन से ज्यादा पतला होने वाला है।

यह भी पढ़ें: अगर ये वाली 5 वेब सीरीज देख ली तो भूल जाएंगे Mirzapur में ‘बाऊ जी’ और ‘बीना त्रिपाठी’ वाला वो फाडू सीन, तीसरी वाली है सबकी बाप

इसके अलावा लीक में सामने आई एक इमेज इस फोन के ब्लैक कलर वैरिएन्ट को भी दिखा रही है। जिसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। इसके अलावा एक स्लिम डिजाइन को भी देखा जा सकता है। इस फोन की सीधी टक्कर बाजार में Oppo Find N5 से होने वाली है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 के स्पेक्स और फीचर

हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन लीक आदि से स्पेक्स की जानकारी सामने आई है। Samsung Galaxy Z Fold 7 के संभावित स्पेक्स को देखा जाए तो इस फोन में एक 8.2-इंच की AMOLED Inner डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन में एक 6.5-इंच की बाहरी AMOLED स्क्रीन भी मिलेगी। इस फोन में Snapdragon 8 Elite को लेकर भी जानकारी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज मिलने वाली है। इस फोन में आपको 4400mAh की बैटरी होने वाली है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको कैमरा को लेकर एक बाद अपग्रेड मिल सकता है। इस फोन में आपको एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है। ऐसा ही सेन्सर हम Samsung Galaxy S25 Ultra में देख चुके हैं। इस सेन्सर के साथ यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन होने वाला है। जो साउथ कोरिया के बाहर पेश किया जाएगा। हालांकि, अन्य सेन्सर इस फोन में वही होने वाले हैं जो हम Galaxy Z Fold 6 में देख चुके हैं। फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है।, इसके अलावा एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी इस फोन में मिल सकता है। फोन में एक 10MP का कवर सेल्फ़ी कैमरा और एक 4MP का इन डिस्प्ले सेन्सर होने वाला है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 की लॉन्च डेट क्या होने वाली है?

अगर Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च डेट को देखा जाए तो इस फोन को जुलाई में अपने Unpacked Event के दौरान कंपनी अपने Foldable Phones को लॉन्च करती है। ऐसे में Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन को कंपनी 23 July 2025 को लॉन्च कर सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इसी ईवेंट में कंपनी अपने Tri-Foldable Phone को भी लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है?

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 1,64,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा सैमसंग इस फोन के कई अलग अलग स्टॉरिज मॉडल भी लॉन्च कर सकता है। हालांकि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में भौकाल मचाने के बाद क्या Pushpa 3 में ‘झुक जाएगा पुष्पा?’ कब आ रहा इस धमाकेदार Mass Entertainer का तीसरा पार्ट?

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo