Samsung Galaxy Z Fold 6 भारत में हुआ लॉन्च, लेकर आया AI फीचर्स का खजाना! जानिए हर छोटी डिटेल
Samsung ने आज अपने बिल्कुल नए Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी Z सीरीज की पेशकश के साथ गैलेक्सी AI के अगले चैप्टर को खोल रहा है।
Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन AI क्षमताओं को बढ़ाने के और अधिक अवसर प्रदान करेगा।
Samsung ने आज पेरिस में Galaxy Unpacked 2024 के दौरान अपने बिल्कुल नए Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी Z सीरीज की पेशकश के साथ गैलेक्सी AI के अगले चैप्टर को खोल रहा है। Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन AI क्षमताओं को बढ़ाने के और अधिक अवसर प्रदान करेगा। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज एन्हांस्ड आर्मर एलुमिनियम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से भी लैस है जो इसे अब तक की गैलेक्सी Z सीरीज में से सबसे टिकाऊ बनाता है। इस सीरीज का हर एक तत्व शक्तिशाली है। चलिए देखते हैं Galaxy Z Fold 6 कैसे स्पेक्स और फीचर्स ऑफर करता है और यह भारत में किस कीमत पर लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 AI Features
गैलेक्सी Z फोल्ड 6 ढेरों AI फीचर्स और टूल्स ऑफर करता है। सैमसंग नोट्स में Note Assist साधारण और आसान मीटिंग नोट्स के लिए ट्रांसलेशन, समराइज़ और ऑटो फॉरमैटिंग ऑफर करता है। साथ ही एक नया ट्रांसक्रिप्ट फीचर सीधे नोट्स में वॉइस रिकॉर्डिंग्स का ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और समराइज़िंग भी करता है। इसके अलावा नोट्स में PDF ओवरले ट्रांसलेशन फीचर्स के जरिए PDF फ़ाइल्स में टेक्स्ट को ट्रांसलेट और ओवरले किया जा सकता है, और यहाँ तक कि यह इमेजेस और ग्राफ़्स में टेक्स्ट को भी सपोर्ट करता है।
सैमसंग कीबोर्ड में शामिल किया गया नया कम्पोज़र फीचर ईमेल और सपोर्टेड सोशल मीडिया ऐपस के लिए साधारण कीवर्ड्स के आधार पर सुझाया गया टेक्स्ट जनरेट करता है। इसके अलावा सोशल मीडिया के लिए यह फीचर टेक्स्ट बनाता है जो पिछले पोस्ट्स को एनालाइज़ करके आपकी टोन को प्रतिबिंबित करता है। इसके अलावा Galaxy Z Fold 6 की स्क्रीन पर Galaxy AI के साथ मिलकर S Pen का अनुभव और भी बढ़ गया है।
अब नए “Sketch to image” फीचर की मदद से आप अपनी गैलरी या नोट्स की इमेजेस पर सीधे स्केच या ड्राइंग बनाकर और ज़्यादा बेहतरीन आर्ट पीसेज़ बना सकते हैं। यह टूल आपके स्केच के आधार पर कई तरह की इमेजेस बनाने में आपकी मदद करता है।
सैमसंग और गूगल की साझेदारी की बदौलत Galaxy Z Fold 6 आपके काम करने, मनोरंजन करने और जानकारी पाने के तरीके को बदलता है। नए गैलेक्सी जेड सीरीज में लेटेस्ट Google Gemini ऐप पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है, जो आपके फोन पर ही आपका अपना AI असिस्टेंट प्रदान करता है। केवल स्क्रीन के कोने को स्वाइप करके या “Hey Google” कहकर, आप Gemini के ओवरले को ला सकते हैं और लिखने, सीखने या प्लानिंग करने में उसकी मदद ले सकते हैं।
Gemini आपके कुछ पसंदीदा गूगल ऐप्स के साथ जुड़ा हुआ है, जिससे रियल-टाइम की फ्लाइट और होटल बुकिंग की जानकारी प्राप्त करके एक सही यात्रा कार्यक्रम को व्यवस्थित करना आसान हो जाता है। साथ ही गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आप मशहूर स्थलों और वहां पहुंचने के लिए सबसे अच्छे रास्तों का पता लगा सकते हैं। जब आप गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की बड़ी स्क्रीन पर यूट्यूब देखते हुए किसी K-pop म्यूजिक वीडियो के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं, तो आप सवाल पूछने के लिए मल्टी-विंडो स्प्लिट स्क्रीन में Gemini ओवरले को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आज यह जानना चाहते हैं कि वीडियो में कलाकार कौन है, तो बस होम बटन को देर तक दबाकर सर्कल करें, हाइलाइट करें या स्क्रीन पर टैप करें – और Circle to search फीचर आपको तुरंत सर्च रिज़ल्ट दे देगा।
गैलेक्सी Z फोल्ड 6 पर गैलेक्सी एआई ने संवाद में भी आसानी पैदा कर दी है। इसके यूनिक डुअल स्क्रीन फॉर्म फैक्टर का फायदा उठाते हुए ट्रांसलेटर ऐप में अब एक नया कन्वर्सेशन मोड मिलता है। इससे बातचीत करने वाले दोनों लोग मेन स्क्रीन और कवर स्क्रीन पर आसानी से ट्रांसलेशन देख सकते हैं, जिससे बातचीत ज्यादा सहज हो जाती है। इसके अलावा, जो लाइव ट्रांसलेट सीधे आपके डिवाइस पर फोन कॉल को रियल-टाइम में ट्रांसलेट करता था, वो अब सिर्फ सैमसंग के अपने कॉलिंग ऐप तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब कई लोकप्रिय थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी काम करता है।
गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 पर एआई-पावर्ड ProVisual Engine फोटो खींचने से लेकर एडिटिंग करने और देखने तक आपकी क्रिएटिविटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इसके अलावा बड़ी स्क्रीन पर Photo Assist के साथ एडवांस एडिटिंग का अनुभव आसानी से प्रोफेशनल लेवल का कॉन्टेन्ट बनाने में मदद करता है। Portrait Studio और ज़्यादा क्रिएटिव बनाने के लिए 3D कार्टून या वॉटर कलर जैसी कई तरह के पोर्ट्रेट स्टाइल बनाता है। अगर आप ज़्यादा डीटेल के साथ हर पल का मज़ा लेना चाहते हैं, तो Instant Slow-mo आपको स्मूथ देखने के अनुभव को बनाए रखते हुए तुरंत वीडियो को स्लो करने की अनुमति देता है। आपके पास अपने वीडियो को सेव करने या सीधे दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने का विकल्प भी है ताकि वो भी इसका मज़ा ले सकें।
गेमिंग के लिए Galaxy Z Fold 6 और भी बेहतर हो गया है। इसकी ताकत इसके दमदार चिपसेट और 1.6x बड़े वेपर चैंबर से आती है जो लंबे समय तक गेम खेलने में मदद करता है और परफॉर्मेंस भी बनाए रखता है। ज़्यादा जीवंत और असली जैसे दिखने वाले ग्राफिक्स रे ट्रेसिंग की मदद से मिलते हैं और 7.6 इंच की बड़ी स्क्रीन पर और भी शानदार लगते हैं। यह डिस्प्ले 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ गेमिंग को और भी इमर्सिव बना देती है।
Galaxy Z Fold 6 Price, Availability
Galaxy Z Fold 6 अपने 256GB बेस मॉडल के लिए $1899 की शुरुआती कीमत पर आया है। जो लोग अधिक स्टोरेज चाहते हैं उनके लिए 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं जिनमें से हाई-एंड कन्फ़िगरेशन की कीमत $2100 रखी गई है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसकी ओपन सेल 24 जुलाई से शुरू होगी। यह हैंडसेट सिल्वर शैडो, पिंक और नेवी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसके अलावा Samsung.com से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आप Galaxy Z सीरीज के एक्सक्लूसिव कलर्स जैसे क्राफ्टेड ब्लैक या व्हाइट को भी चुन सकते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile