Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 का इंडिया प्राइस आउट, देखें कितने में मिलेंगे ये फोन
Samsung ने अपने ग्लोबल मार्केट में अपने Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन्स में AI क्षमताओं का भंडार है। इसके अलावा इन्हें ताकतवर प्रोसेसर और नई नई तकनीकी डिजाइन और अन्य फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, अगर आप इन फोन्स को प्री-बुक करते हैं तो कुछ ऑफर भी आपको मिल रहे हैं। हम यहाँ आपको दोनों ही फोन्स का इंडिया प्राइस बताने वाले हैं, साथ ही आप इस लेख में यह भी जानने वाले है कि आखिर इंडिया में यह फोन्स कब सेल के लिए आने वाले हैं और इनका प्राइस इंडिया में क्या है। आइए Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 का प्राइस और ऑफर जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 का इंडिया प्राइस
Samsung Galaxy Z Fold 6 को इंडिया में 12GB रैम और 256Gb स्टॉरिज मॉडल में 1,64,999 रुपये में Silver Shadow, Navy और Pink Color में बेचा जाने वाला है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को इन्हीं कलर ऑप्शन में 1,76,999 रुपये की कीमत में सेल किया जाएगा। साथ ही आपको बता देते है कि फोन का 12GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल 200,999 रुपये की कीमत में सेल किया जाने वाला है। यह मॉडल आपको Silver Shadow कलर में मिलने वाला है। फोन की प्री-बुकिंग आज 10 जुलाई से शुरू हो गई है, आप इसे ऑनलाइन और ऑफर रीटेल स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते हैं। फोन को प्री-ऑर्डर के लिए आप https://www.samsung.com/in/live-offers/ पर जा सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 पर मिलने वाले Pre-booking Offer
अगर आप फोन को प्री-बुक करते हैं तो आपको दो स्क्रीन/पार्ट्स रिपलेसमेंट ऑफर मिलने वाला है, जो लगभग 14,999 रुपये की कीमत के खर्च पर किया जा सकता है, हालांकि यह ऑफर आपको केवल 999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा आपको 8000 रुपये का बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिलने वाला है। इतना ही नहीं, आपको Samsung Covers पर लगभग 50% डिस्काउंट मिलने वाला है। सैमसंग Flagship ग्राहकों के लिए कंपनी ने 15000 रुपये का अपग्रेड ऑफर भी है। इसके अलावा आपको 9 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलने वाला है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications and Prices
Feature | Details |
---|---|
RAM and Storage Options | 12GB RAM, 256GB Storage – ₹1,64,999 12GB RAM, 512GB Storage – ₹1,76,999 12GB RAM, 1TB Storage – ₹2,00,999 |
Available Colors | Silver Shadow, Navy, Pink |
Pre-Booking Start Date | 10 July |
Pre-Order Link | Samsung Pre-Order |
Pre-Booking Offers |
|
Samsung Galaxy Z Flip 6 Specifications and Prices
Feature | Details |
---|---|
RAM and Storage Options | 12GB RAM, 256GB Storage – ₹1,09,999 12GB RAM, 512GB Storage – ₹1,21,999 |
Available Colors | Blue, Mint, Silver Shadow |
Pre-Booking Start Date | 10 July |
Pre-Order Link | Samsung Pre-Order |
Pre-Booking Offers |
|
Samsung Galaxy Z Flip 6 का इंडिया प्राइस
Samsung Galaxy Z Flip 6 के इंडिया प्राइस की बात करें तो यह आपको 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में Blue, Mint, Silver Shadow कलर में 109,999 रुपये में मिलेगा, इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको इन्हीं कलर ऑप्शन में 1,21,999 रुपये में मिलने वाला है। इस फोन को भी आप आज यानि 10 जुलाई से प्री-बुक कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 पर प्री-बुक ऑफर
अगर आप फोन को प्री-बुक करते हैं तो आपको दो स्क्रीन/पार्ट्स रिपलेसमेंट ऑफर मिलने वाला है, जो लगभग 9,999 रुपये की कीमत के खर्च पर किया जा सकता है, हालांकि यह ऑफर आपको केवल 999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा आपको 8000 रुपये का बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिलने वाला है। इतना ही नहीं, आपको Samsung Covers पर लगभग 50% डिस्काउंट मिलने वाला है। सैमसंग Flagship ग्राहकों के लिए कंपनी ने 15000 रुपये का अपग्रेड ऑफर भी है। इसके अलावा आपको 9 महीने तक की नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलने वाला है। दोनों ही लॉन्च ऑफर लगभग लगभग एक जैसे हैं।
Samsung Galaxy Watch7 और Buds3 Series का इंडिया प्राइस
Samsung Galaxy Watch7 के 40mm Bluetooth मॉडल का इंडिया प्राइस 29,999 रुपये है। इसके अलावा वॉच के 40mm LTE मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहाँ आपको बता देते है कि Watch7 का 44mm Bluetooth model 32,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा इसका LTE मॉडल आपको 36,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा अगर Watch Ultra की बात करें तो इसे आप एक ही मॉडल में 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Buds3 Series का प्राइस और ऑफर
Buds3 के इंडिया प्राइस की बात करें तो यह आपको 14,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा अगर आप Buds3 Pro को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 19999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जो ग्राहक गैलेक्सी वॉच 7 को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 8000 रुपये का मल्टी-बैंक कैशबैक या 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा, जबकि जो ग्राहक गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 10000 रुपये का मल्टी-बैंक कैशबैक या 10000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। जो ग्राहक बड्स 3 को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 4000 रुपये का मल्टी बैंक कैशबैक या 4000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इसके अलावा जो ग्राहक बड्स 3 प्रो को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 5000 रुपये का मल्टी बैंक कैशबैक या 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।
Samsung Galaxy Watch7 Prices
Model | Price (INR) |
---|---|
Watch7 40mm Bluetooth | ₹29,999 |
Watch7 40mm LTE | ₹33,999 |
Watch7 44mm Bluetooth | ₹32,999 |
Watch7 44mm LTE | ₹36,999 |
Watch Ultra | ₹59,999 |
Samsung Galaxy Buds3 Series Prices and Offers
Model | Price (INR) |
---|---|
Buds3 | ₹14,999 |
Buds3 Pro | ₹19,999 |
Pre-Booking Offers
Product | Offer |
---|---|
Galaxy Watch7 | ₹8000 multi-bank cashback or upgrade bonus |
Galaxy Watch Ultra | ₹10000 multi-bank cashback or upgrade bonus |
Galaxy Buds3 | ₹4000 multi-bank cashback or upgrade bonus |
Galaxy Buds3 Pro | ₹5000 multi-bank cashback or upgrade bonus |
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile