Source: Gizmochina
ऐसी खबरें आ रही हैं की Samsung का बजट-फ्रेंडली फोल्डेबल स्मार्टफोन दिखने में ज्यादा अलग नहीं होगा। भरोसेमंद टिप्सटर OnLeaks ने SammyGuru के साथ मिलकर इस पर हाई-क्वालिटी रेंडर्स शेयर किए हैं कि Samsung Galaxy Z Flip 7 FE से क्या उम्मीद की जा सकती है, जो सैमसंग के फ्लिप फोन लाइनअप में एक FE (फैन एडीशन) मॉडल पर इसकी पहली कोशिश है।
पहली झलक में Flip 7 FE अंदर-बाहर दोनों तरफ से वर्तमान Galaxy Z Flip 6 से लगभग मिलता-जुलता लगता है। इसका परिचित क्लैमशेल डिजाइन ज्यों का त्यों है, और रूमर्ड स्पेक्स यह सुझाव देते हैं की कुछ बदलाव हुआ है। ऐसा कहा गया है कि इस डिवाइस में Flip 6 की तरह एक 3.4-इंच कवर डिस्प्ले के साथ एक 6.7-इंच इनर फोल्डेबल स्क्रीन होगी।
हालांकि, FE मॉडल थोड़ा ज्यादा भारी हो सकता है। यह कथित तौर पर अनफोल्ड होने पर 7.4mm मोटा होगा, जबकि फ्लिप 6 स्मार्टफोन 6.9mm का है। इसी के साथ ओवरऑल फुटप्रिंट ज्यादातर बिना बदला हुआ लगता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion की जगह Edge 50 Fusion को खरीदने के 3 और न खरीदने का 1 कारण
दिलचस्पी की बात यह है कि FE मॉडल पुराने डिजाइन को जारी रखता है, लेकिन उम्मीद है कि रेगुलर Galaxy Z Flip 7 में और भी ज्यादा ध्यान देने लायक अपग्रेड लेकर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 4 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन होगी और फोल्डर के आकार का बाहरी डिस्प्ले डिज़ाइन नहीं होगा जो सैमसंग के क्लैमशेल फोल्डेबल्स का मुख्य हिस्सा बन गया है।
लीक हुए रेंडर्स डिजाइन को लेकर एक अच्छी झलक दिखाते हैं, लेकिन अंदर का हार्डवेयर पहले जैसा हो सकता है। Z Flip 7 FE एक Exynos 2400e प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है, जो सैमसंग के फ्लैगशिप Exynos 2400 चिप का एक टोन्ड-डाउन वर्जन है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आएगा।
कैमरा के लिए, इस फोन में एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। इसमें संभावित तौर पर एक आर्मर एलुमिनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और किसी तरह की वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिल सकती है।
ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग Flip 7 FE के लिए लंबे समय की अपडेट पॉलिसी देगा। कंपनी 6 साल के एंड्रॉइड और सिक्यॉरिटी अपडेट्स का वादा कर सकती है, और यहां तक कि 7 भी, जो इसके रेगुलर फोल्डेबल्स के अनुरूप है। इसके अन्य संभावित फीचर्स में Wi-Fi 6E सपोर्ट और 25W चार्जिंग शामिल है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले ही सस्ता हो गया Edge 50 Pro, अब यहां मिल रहा कौड़ियों के दाम