Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ लॉन्च हुआ Galaxy Z Flip 6, मिलेंगे AI फीचर और ताकतवर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर

Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ लॉन्च हुआ Galaxy Z Flip 6, मिलेंगे AI फीचर और ताकतवर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ Samsung Galaxy Z Flip 6 भी लॉन्च।

Samsung Galaxy Z Flip 6 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और AI फीचर मिल रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 एक नया डिजाइन भी मिलता है।

Samsung ने अपने Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन के साथ Samsung Galaxy Z Flip 6 को भी लॉन्च कर दिया है। हालांकि Paris में हुए इस ईवेंट में कंपनी ने अन्य कई प्रोडक्टस को भी लॉन्च किया है। दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा दोनों नहीं फोन्स में आपको AI क्षमताएँ मिलती हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 में AI क्षमताओं के अलावा आपको डिजाइन में भी बहुत से बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस बाद फोन्स को स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ लॉन्च किया गया है। यहाँ हम आपको Samsung Galaxy Z Flip के बारे में बताने वाले हैं। आप Samsung Galaxy Z Flip 6 का प्राइस और स्पेक्स के अलावा उसके अन्य फीचर्स को यहाँ देख सकते हैं। आइए इससे पहले AI के बारे में कुछ जान लेते हैं।

Smartphone की दुनिया में AI युग की शुरुआत!

इस साल की शुरुआत में, सैमसंग ने Galaxy AI की पावर के माध्यम से मोबाइल AI के युग की शुरुआत की है। नई गैलेक्सी Z सीरीज़ की शुरुआत के साथ, सैमसंग अपने सबसे बहुमुखी और लचीले फ़ॉर्म फ़ैक्टर का लाभ उठाकर गैलेक्सी AI का अगला अध्याय शुरू कर रहे है, जिसे कई तरह के अनूठे मोबाइल अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया है।

चाहे गैलेक्सी Z फोल्ड की बड़ी स्क्रीन का उपयोग करना हो, गैलेक्सी Z फ्लिप की फ्लेक्सविंडो का या आइकॉनिक फ्लेक्समोड का अधिकतम उपयोग करना हो, गैलेक्सी Z फोल्ड6 और फ्लिप6 AI क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने की आजादी आपको देने वाले हैं। फॉर्म फ़ैक्टर इनोवेशन के सैमसंग के इतिहास की नींव पर निर्मित, गैलेक्सी AI कम्यूनिकेशन, प्रोडक्टिविटी और क्रीऐटिवटी के एक नए युग को गति देने के लिए शक्तिशाली, इन्टेलिजेन्ट और ड्यूरेबल फोल्डेबल अनुभव प्रदान करने वाला है।

Samsung ने फोन्स के लॉन्च और AI को लेकर क्या कहा है?

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और मोबाइल एक्सपीरियंस बिज़नेस के प्रमुख टीएम रोह ने कहा, “सैमसंग के इनोवेशन के लंबे इतिहास ने हमें मोबाइल स्पेस में अग्रणी होने, फोल्डेबल फ़ॉर्म फ़ैक्टर बनाने और मोबाइल AI युग की शुरुआत करने की अनुमति दी है। अब, हम इन दो पूरक तकनीकों को एक साथ लाने और दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाओं को अनलॉक करने के लिए उत्साहित हैं।” “हमारे फोल्डेबल्स हर उपयोगकर्ता की अनूठी जरूरतों को पूरा करते हैं और अब गैलेक्सी एआई की शक्ति से उन्नत होकर, सैमसंग एक ऐसा अनुभव प्रदान कर रहा है जैसा पहले कभी नहीं हुआ।”

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X 120Hz Adaptive refresh rate (1~120Hz), Infinity Flex Display मिलती है, जो 2640 x 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। हालांकि, इसके अलावा फोन में एक 3.4-inch Super AMOLED 60Hz Cover Display मिलती है, जो 720 x 748 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 306 PPI से लैस है। अगर फोन के डायमेनशन की बात करें तो यह 71.9 x 85.1 x 14.9mm फोल्ड होने पर और 71.9 x 165.1 x 6.9mm अनफोल्ड होने पर रह जाता है। फोन पर वजन केवल 187 ग्राम ही है।

इसके अलावा आपको बता देते है कि इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह कैमरा एक वाइड ऐंगल लेंस है। फोन में एक 12MP का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा आपको मिलता है। इसके आलवा फोन में एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा फोन में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। फोन में एक 4000mAh डुअल की बैटरी भी मिलती है, कंपनी का कहना है कि यह केवल और केवल 30 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज होने का दमखम रखती है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको IP48 रेटिंग मिलती है, जिसके कारण फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। फोन में एंड्रॉयड 14 के साथ OneUI 6.1.1 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फोन में 5G सपोर्ट के साथ LTE, WiFi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Specifications

Samsung Galaxy Z Flip 6 Specifications

Feature Details
Main Display 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2X, 120Hz Adaptive refresh rate (1~120Hz), Infinity Flex Display, 2640 x 1080 pixels
Cover Display 3.4-inch Super AMOLED, 60Hz, 720 x 748 pixels, 306 PPI
Dimensions (Folded) 71.9 x 85.1 x 14.9 mm
Dimensions (Unfolded) 71.9 x 165.1 x 6.9 mm
Weight 187 grams
Rear Cameras 50MP Wide, 12MP Ultra-Wide
Front Camera 10MP
Processor Snapdragon 8 Gen 3
RAM 12GB
Storage 256GB, 512GB
Battery 4000mAh, 50% charge in 30 minutes
OS Android 14 with OneUI 6.1.1
Connectivity 5G, LTE, WiFi 6E, Bluetooth 5.3
Security Samsung Knox, Samsung Knox Vault
Water/Dust Resistance IP48
Fingerprint Sensor Side-facing
Available Colors Silver Shadow, Yellow, Blue, Mint, Crafted Black (Samsung.com Exclusive), White (Samsung.com Exclusive), Peach (Samsung.com Exclusive)

इसके अलावा फोन में सैमसंग ने सिक्युरिटी के लिए Samsung Knox को Samsung Knox Vault के साथ शामिल किया है। फोन को कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इसमें Silver Shadow, Yellow, Blue, Mint आदि शामिल हैं, हालांकि Samsung.com Exclusive के तौर पर आप Crafted Black, White और Peach कलर में भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Price और Sale Details

Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसकी ओपन सेल 24 जुलाई से शुरू होगी। प्राइस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 91,800 रुपये) है। 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,219 डॉलर (लगभग 1,01,800 रुपये) है। यह फोन Silver Shadow, Yellow, Blue, Mint आदि शामिल हैं, हालांकि Samsung.com Exclusive के तौर पर आप Crafted Black, White और Peach कलर में भी खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo