अपकमिंग Samsung Galaxy Z Flip 5 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और रुमर्स में फोन के कई फीचर्स को ऑनलाइन देखा जा चुका है। अब एक नए लीक से स्मार्टफोन के नए फीचर का पता चला है। लीक से डिवाइस की कवर डिस्प्ले का पहला लुक सामने आया है जो फोल्डर शेप का है।
टिप्स्टर Ice Universe ने हाल ही में अपकमिंग Galaxy Z Flip 5 की नई तस्वीर साझा की थी। इनसे स्मार्टफोन के डिजाइन और कवर डिस्प्ले का पता चला था और दिखाई दिया था कि फोल्डर शेप की कवर डिस्प्ले कैसी लगेगी।
इसके अलावा भी फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आई हैं।
पिछले लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल फोन में 6.7 इंच की फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो FHD रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी और साथ ही इसमें 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले दी जाएगी।
परफॉरमेंस की बात करें तो डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित One UI पर काम करेगा।
डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया जाएगा।
अब तक की जानकारी को देखते हुए कह सकते हैं कि फोन में पिछले वर्जन के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जाएगी और इसे 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
डिवाइस दो वेरिएंट 8GB रैम+128GB स्टॉरिज के अलावा, 8GB रैम+256GB स्टॉरिज में आ सकता है।