Samsung Galaxy Z Flip 4 के रेंडर से हुआ डिज़ाइन का खुलासा, Z Flip 3 जैसा होगा डिज़ाइन

Samsung Galaxy Z Flip 4 के रेंडर से हुआ डिज़ाइन का खुलासा, Z Flip 3 जैसा होगा डिज़ाइन
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ SoC द्वारा संचालित होगा Galaxy Z Flip 4

Z Flip 3 जैसा होगा Galaxy Z Flip 4 का डिज़ाइन

Galaxy Z Flip 4 का पहला लुक आया नज़र

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G को देखने के बाद अब Galaxy Z Flip 4 5G के रेंडर सामने आ रहे हैं। यह सैमसंग की फोल्डिंग सीरीज़ का अगला फोन होगा जो फ्लिप-एंड-फोल्ड डिज़ाइन के साथ आएगा। OnLeaks (91Mobiles द्वारा) के ज़रिए शेयर की गई तस्वीरों में Z Flip 4 काफी हद तक Z Flip 3 से मिलता है। पब्लिकेशन ने स्क्रीन डाइमेनशन के बारे में बताया है जो देखे हुए डिज़ाइन जैसा है।

यह भी पढ़ें: Motorola edge 30 को किया गया लॉन्च, स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित है फोन

SAMSUNG GALAXY Z FLIP 4 5G का पहला लुक

GALAXY Z FLIP 4 के रेंडर से ब्लू कलर वेरिएंट दिखाई देता है। फोन सेल में आने पर अन्य विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं। अगर डिज़ाइन की बात करें तो नया Z Flip पंच होल (इन्फ़िनिटी-O) डिस्प्ले से लैस होगा जो प्राइमरी डिस्प्ले होगी।

डिवाइस में 6.7 इंच की डायगोनल डिस्प्ले मिल रही है जिसका मेजरमेंट 165.1 x 71.9 x 7.2mm है। कवर स्क्रीन पिछली सीरीज़ के फोन जैसा ही है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G renders

Samsung अपने इस फोन में सॉफ्टवेयर के साथ कुछ नए फीचर्स भी शामिल कर सकता है। डिवाइस को एंडरोइड 12 (android 12) के साथ OneUI मिल सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा।

डिवाइस को फ्लिप स्ट्रक्चर दिया गया है जो बेहतर हिन्ज मैकेनिज़म के साथ का बेहतर देगा। सोर्स के मुताबिक, डिवाइस को एल्युमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद OTT पर आ रही हैं साउथ की ये फिल्में

तस्वीरों से USB-C पोर्ट, माइक्रोफोन, सिम ट्रे स्लॉट, स्पीकर ग्रिल, पॉवर की प्लस फिंगरप्रिंट रीडर, वॉल्यूम रॉकर और ड्यूल कैमरा का पता चला है।  

आने वाले समय में Samsung Fold और Flip फोंस के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo