Samsung ने अपने Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है।
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएन्ट्स - 8GB+128GB और 8GB+256GB में पेश किया था।
यह डिवाइस एक शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से पॉवर लेता है।
अगर आप काफी समय से सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब सही समय आ चुका है। क्योंकि कम्पनी ने अपने Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। यह हैंडसेट दो वेरिएन्ट्स में आता है और उन दोनों को ही भारी प्राइस कट मिला है। अगस्त 2022 में लॉन्च हुए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 25000 रुपए की गिरावट आई है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 New Price
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएन्ट्स – 8GB+128GB और 8GB+256GB में पेश किया था जिनकी कीमत क्रमश: 89,999 रुपए और 94,999 रुपए रखी गई थी। 25000 रुपए के प्राइस कट के बाद ग्राहक 128GB वर्जन को 64,999 रुपए में और 256GB वेरिएन्ट को 69,999 रुपए में घर ला सकते हैं। इस स्मार्टफोन को बोरा पर्पल, ग्रेफ़ाइट और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
Galaxy Z Flip 4 एक कॉम्पैक्ट 1.9-इंच सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है। अनफोल्ड करने पर यूजर्स को 6.7 इंच की FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz स्मूद और अडाप्टिव रिफ्रेश रेट तकनीक को सपोर्ट करती है।
यह डिवाइस एक शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से पॉवर लेता है। यह एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह एक ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 12MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रन्ट पर 10MP शूटर दिया है।
इन सभी फीचर्स को पॉवर देने वाली एक 3700mAh की बैटरी है जिसे सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक का साथ दिया गया है। यह 30 मिनट से भी कम में 50% तक चार्ज हो जाती है जिससे पूरे दिन बिना बाधा के लगातार इस्तेमाल सुनिश्चित होता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।