Samsung Galaxy Z Flip4 की कीमत लॉन्च के करीब लीक, देखें क्या होगा प्राइस
Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत यूरोप में क्या होगी, इस बात की जानकारी लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है।
फोन की कीमत EUR 1,080 यानि लगभग 87,000 रुपये होने वाली है, यह कीमत फोन के 128GB मॉडल की होगी।
इस फोन को 10 अगस्त को होने वाले Samsung Unpacked Event में लॉन्च किया जाने वाला है।
सैमसंग की नई पीढ़ी के फोल्डेबल – सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के लॉन्च के लिए लिए अब लगभग सभी तैयार है, जो इनका इंतज़ार कर रहे हैं, वह तो ज्यादा ही उत्सुक हैं। यह बहुप्रतीक्षित फोन 10 अगस्त को सैमसंग अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होंगे और पिछले साल के गैलेक्सी जेड फ्लिप की जगह लेंगे। हालांकि लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत पर लीक हो चुकी है। प्राइसबाबा ने टिपस्टर सुधांशु के सहयोग से आगामी जेड फ्लिप 4 के यूरोपीय प्राइस का खुलासा किया है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन की क्या कीमत होने वाली है।
Samsung Galaxy Z Flip4 European prices:https://t.co/0KP1zNzwyK
यहाँ आप Samsung Galaxy Z Flip4 की यूरोप की कीमत को देख सकते हैं!
Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत हुई लीक
रिपोर्ट के अनुसार, क्लैमशेल फोल्डेबल वंडर के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 1,080 (लगभग 87,000 रुपये की) शुरुआती कीमत पर लाया जा सकता है। गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 1,160 (लगभग 94,400 रुपये) होगी, जबकि 512 जीबी स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत EUR 1,280 (लगभग 1,04,200 रुपये) होगी। भारत में वास्तविक कीमत, निश्चित रूप से भिन्न होगी, लेकिन यह मात्र एक अफवाह ही है, कंपनी कि ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। रिपोर्ट में इन मॉडलों की रैम का जिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10T को 3 अगस्त को भारत में किया जाएगा लॉन्च, Amazon पर दिखाई दिया डिवाइस
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 अगस्त को होगा और संभवतः दो फोल्डेबल फोन्स के साथ इस ईवेंट में गैलेक्सी बड्स प्रो 2 और गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज़ को भी लाया जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 में कैसे हो सकते हैं स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर हो सकता है। यह एक फोल्डेबल फोन है और इसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और एक सेकेंडरी 1.9-इंच AMOLED स्क्रीन हो सकती है। डिस्प्ले में संभवतः 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट और एक सेंटर-पोज़िशन पंच-होल कटआउट होगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे – 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी – और 12 जीबी तक रैम के साथ इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है।
इस फोन को एंड्रॉइड 12 के साथ वनयूआई 4.0 पर लॉन्च किया जाने वाला है। फोन 4,400 एमएएच की बैटरी से लैस होगा और इसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने वाली है। इस फोन में एक 50 एमपी प्राइमेरी लेंस, एक 12 एमपी अल्ट्रावाइड शूटर, और एक 10 एमपी टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 2 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा iQOO 9T, हो सकती है ये कीमत
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile